बडी खबरें
सिंधु, साक्षी, जीतू और दीपा को मिलेगा अवॉर्ड; रहाणे समेत 15 को अर्जुन पुरस्कार: 25 साल में पहली बार एक साथ 4 खेल रत्न
नई दिल्ली. रियो ओलिंपिक में मेडल दिलाने वालीं पीवी सिंधु, साक्षी मलिक को खेल रत्न मिलेगा। दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को भी इस साल खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा। खेल रत्न के 25 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार एक बार में चार प्लेयर को खेल रत्न दे रही है। इसके साथ ही 6 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा। क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे समेत 15 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बता दें कि खेल रत्न किसी खिलाड़ी को दिए जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। इन्हें मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड…
– रजत चौहान (आर्चरी), ललिता बाबर (एथलीट), सौरव कोठारी (बिलियर्ड्स), शिव थापा (बॉक्सिंग), अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट), रानी रामपाल (हॉकी), सुब्रत पॉल (फुटबॉल), रघुनाथ वीआर (हॉकी), गुरप्रीत सिंह (शूटिंग), अपूर्वी चंदेला (शूटिंग), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (रेसलिंग), अमित कुमार (रेसलिंग), संदीप सिंह मान (पैरा-एथलीट) और वीरेंद्र सिंह (रेसलिंग डीफ)।
– प्रेसिडेंट अवार्ड 29 अगस्त को देंगे।
इन्हें मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड
– इस साल सरकार 6 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने जा रही है।
– दीपा कर्माकर के कोच विश्वेशर नंदी, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट के मेंटर राज कुमार शर्मा, नागपुरी रमेश (एथलिटिक्स), सागर मल धयाल (बॉक्सिंग), प्रदीप कुमार (स्विमिंग लाइफटाइम) और महाबीर सिंह (रेसलिंग लाइफटाइम) को यह अवॉर्ड मिलेगा।
– इस साल सरकार 6 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने जा रही है।
– दीपा कर्माकर के कोच विश्वेशर नंदी, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट के मेंटर राज कुमार शर्मा, नागपुरी रमेश (एथलिटिक्स), सागर मल धयाल (बॉक्सिंग), प्रदीप कुमार (स्विमिंग लाइफटाइम) और महाबीर सिंह (रेसलिंग लाइफटाइम) को यह अवॉर्ड मिलेगा।
– स्पोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से पहले ही इस बात का एलान कर दिया गया था कि रियो में जो भी मेडल दिलाएगा उसे खेल रत्न मिलेगा।
– 2009 में तीन खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया गया था।
सिंधु-साक्षी ने दिलाया था मेडल
–रियो ओलिंपिक में भारत ने इस बार सबसे ज्यादा 119 एथलीट्स भेजे थे। लेकिन सिर्फ दो मेडल मिले।
– वुमन बैडमिंटन सिंगल्स में पीवी सिंधु ने सिल्वर दिलाया।
– वहीं, वुमन्स रेसलिंग में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज हासिल किया।
-दीपा ने जिमनास्ट के फाइनल में टॉप 4 में जगह बनाई थी।
– जीतू रियो ओलिंपिक में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन वर्ल्ड शूटिंग इवेंट में उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया था। इसी अाधार पर इन्हें अवॉर्ड दिया जा रहा है।