सिंध में 60 हिंदुओं सेजबरन कबूल करवाया इस्लाम

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक साथ 60 हिंदुओं के धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सिंध प्रांत के मीरपुर और मीठी इलाके में 60 हिंदुओं को एक साथ इस्लाम कबूल करवाया गया है. धर्म परिवर्तन का वीडियो भी सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के सिंध के मतली नगर समिति के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ निजामनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदुओं को बैठाकर मौलवी कलमा (इस्लाम की शपथ) पढ़ा रहा है. वीडियो में हिंदुओं का चेहरा उतरा हुआ है.
ये वीडियो 7 जुलाई 2021 का बताया जा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए रऊफ निजामनी ने लिखा- “अल्हम्दुलिल्लाह आज मेरी निगरानी में 60 लोग मुसलमान हुए हैं, इनके लिए दुआ करें.”
बड़े पैमाने पर हुए इस धर्म परिवर्तन के पीछे सिंध के कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू और अब्दुल रऊफ निजामनी का हाथ बताया जा रहा है. मिया मिट्ठू पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए कुख्यात है.
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार और प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाते आ रहे कराची के डॉ. राजकुमार वंजारा ने एक साथ इतने लोगों के धर्म परिवर्तन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- “सभी को बधाई, चिंता न करें पाकिस्तान बहुत जल्द सौ फीसदी मुस्लिम देश बनने जा रहा है. आज 60 हिंदू धर्मांतरित हुए.’
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में अब धर्म परिवर्तन का मुद्दा आम हो गया है. धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ यहां कोई सख्ती नहीं होती. वह दिन दूर नहीं जब यहां एक भी हिंदू नहीं बचेगा.