धर्म - अध्यात्म

साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा

सूर्य ग्रहण: सूर्य ग्रहण को धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत खास माना जाता है. साल 2022 में कुल मिलाकर 4 ग्रहण लगने वाले हैं. जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण, जबकि 2 चंद्र ग्रहण होंगे. पंचांग के मुताबिक इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कब और किस नक्षत्र में लगेगा इस बारे में जानते हैं.

पंचांग के मुताबिक साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार के दिन लगेगा. ग्रहण दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 7 मिनट लगेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा. इसे दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका, अटलांटिक पेसिफिक और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा. इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण भरणी नक्षत्र में लगेगा. वहीं यह सूर्य ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा. इसके अलावा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, 2022 को लगेगा.

ग्रहण के दौरान क्या ना करें?
शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. ग्रहण की भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए. साथ ही तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए. सूर्य ग्रहण शुरू होने पर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सूई और चाकू या अन्य नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button