main slideराष्ट्रीय

सागर में एक माह में 302 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए

 

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक माह के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 302 बच्चे मिले हैं।सागर में स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के जनसंपर्क अधिकारी डॉ सुमित रावत ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि जिले में पिछले एक माह के दौरान कुल 302 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें से लगभग 15 गंभीर स्थिति वाले हैं। इनमें से चार बच्चों की इलाज के दौरान मृत्यु हुयी। गंभीर स्थिति वाले बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। मृत बच्चों में एक नौ माह का बच्चा भी है। डॉ रावत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आ रहे बच्चों में जो प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वह सर्दी झुकाम की बजाए उल्टी-दस्त और पीलिया के हैं। बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और सतर्क है तथा इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी हैं। सागर जिले के गढ़ाकोटा में तो ‘चाइल्ड कोविड केयर सेंटर’ भी तैयार किया गया है। जिला मुख्यालय पर भी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button