main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये बच्चों को स्कूल बुला रहा है सीएमएस

कारोनाकाल में स्कूल को खोल कार्यक्रम की प्रैक्टिस करा रहा है सीएमएस
लखनऊ। एक तरफ कोरोना के चलते सारे स्कूल आगामी इकत्तीस अगस्त तक बंद है। पठन-पाठन की सारी प्रक्रिया ठप पड़ी है। वही राजधानी का प्रतिष्ठित सिटी मॉटेसरी स्कूल अपने प्रायमरी और जूनियर कक्षाओं के बच्चों को कार्यक्रम की प्रैक्टिस के लिये स्कूल बुला रहा है। जो सरासर कोविड-19 प्रोटोकाल का खुला उल्लघंन है। सूत्रों के अनुसार सीएमएस की आरडीएसओं शाखा में धर्म संसद कार्यक्रम की प्रैक्टिस और वीडियो बनाने के लिये बच्चों को स्कूल ड्रेस में बुलाया गया था। एक अभिभावक के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों को इस कोरोना काल में बारह से दो बजे तक बुलाया गया था। बाद में अध्यापिका का फोन आया कि छुट्टी चार बजे होगी उस समय बच्चों को ले जाइयेगा। कई अभिभावकों ने इसका विरोध भी किया परन्तु स्कूल प्रबन्धन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अभिभावकों के अनुसार जब इस समय पढ़ाई के लिये भी स्कूल बंद है तो ऐसे में किसी भी कार्यक्रम कराने की क्या जरूरत हैै। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button