उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊव्यापार

सरसों का तेल और रिफाइंड के भाव गिरे

लखनऊ, संसू। सरसों का तेल और रिफाइंड के भाव गिरे। बढ़ी डिमांड कम होने और मंडी अधिनियम वापस लिए जाने का असर खाद्य तेलों पर दिख रहा है। मनमाना स्टाक न रख पाने की वजह से लगातार खौल रहा सरसों का तेल ठंडा होने लगा है।

माता वैष्णो देवी भवन: 12 श्रद्धालुओं की भगदड़ से मौत, आठ की हुई पहचान

अभी तक 180 रुपये लीटर बिक रहा सरसों का तेल अब फुटकर बाजार में 165 से 170 रुपये लीटर तक पहुंच चुका है। रिफाइंड आयल पर भी अंतर दिखा है। 145 रुपये से ऊपर बिक रहा फारच्यून ब्रांड रिफाइंड 138 से 140 रुपये लीटर हो गया है।

कारोबारी कह रहे हैं कि सहालग खत्म होने से डिमांड कम हो गई है। साथ ही मंडी कानून की बहाली से माल स्टाक करने की सीमा तय हो गई है।

फुटकर बाजार में भाव हुआ ठंडा

यही नहीं तीन माह में सरसों की नई फसल की आमद भी शुरू होने वाली है। इसी के चलते सरसों के तेल की कीमतों में कमी आने लगी है। कीमतें कई कारण से कम हुई हैं।

एक तो सहालग खत्म होने से खपत में कमी आई है। दूसरे पुराने मंडी कानून की बहाली और नई फसल जल्द आने की उम्मीद में तेल की कीमतें घटना शुरू हो गई हैं। धीरे-धीरे इसकी और कम होंगी। सभी प्रकार के खाद्य तेलों में कमी है।

निरंतर गिरावट है। रिफाइंड हो या फिर बैल कोल्हू सरसों का तेल अब इन सभी की कीमतों में कमी आना शुरू हो गई है। नई सरसों भी जल्द निकलने वाली है। इस का असर बाजार पर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button