राष्ट्रीय

सरकार ने छोटे किसानों के लिए शुरू की कई योजनाएं:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली.: संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. साल के पहले सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई. राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संबोधित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. उन्होंने छोटे किसानों के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया.

राष्ट्रपति ने कहा कि छोटे किसानों (कुल के 80 फीसदी) के हितों को सरकार ने प्रमुख तौर पर रखा है. सरकार आर्गेनिक खेती जैसे प्रयास भी कर रही है. सरकार बारिश के जल को बचाने के लिए भी कदम उठा रही है.

किसानों को लेकर राष्ट्रपति ने कही ये बातें…

1. बजट से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है.2. देश के 80 प्रतिशत किसान छोटे किसान हैं, जिनके हितों को मेरी सरकार ने हमेशा केंद्र में रखा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.3. सरकार ने सबसे ज्यादा फसलों की खरीदारी की है. खरीफ की फसलों की खरीद से 1.30 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं. वर्ष 2020-21 के दौरान निर्यात करीबन 3 लाख करोड़ पहुंच गया.4. वर्ष 2020-21 में कृषि निर्यात में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. यह निर्यात लगभग 3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.5. हॉर्टिकल्चर- शहद उत्पादन के मामले में हम आगे बढ़े. 2015-15 के मुककाबले 115% की बढ़ोतरी हुई. सरकार ने कोरोना काल में सब्जियों, फलों और दूध जैसी जल्दी खराब होने वाली चीजों के लिए रेल चलाई.6. देश के 80% किसान छोटे किसान हैं, जिन्हें सरकार ने लाभ पहुंचाया है. देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को एक लाख करोड़ से ज्यादा धनराशि दी जा चुकी है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button