उत्तर प्रदेश

सपा नेता उमेद बुजुर्ग से मारपीट को देना चाहता था सांप्रदायिक रंग

गाजियाबाद : बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना को उमेद पहलवान ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को साधने के लिए इस्तेमाल किया। वह लोगों की भावनाएं भड़काकर न केवल पार्टी में वर्चस्व हासिल करना चाहता था, बल्कि इसके जरिए आगामी चुनाव का सफर तय करना चाहता था। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में उमेद ने किया है। क्राइम ब्रांच को उमेद ने बताया कि बुजुर्ग की दाढ़ी मारपीट की घटना के अगले दिन काटी गई। इसको वह और उसके साथियों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए किया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उमेद पहलवान ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पहले वह बता रहा था कि उसे बुजुर्ग ने जितना बताया, उसी को फेसबुक लाइव में कहा था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने पूरी वारदात कबूल कर ली। उमेद ने बताया कि बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट को उसने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुजुर्ग के साथ मारपीट की वारदात पांच जून को हुई थी। छह जून को एक पार्षद ने उन्हें बुलाकर पीड़ित की मदद के लिए कहा था। उसी समय उसने तय कर लिया कि इस वारदात को राजनीतिक रंग देकर सनसनीखेज बनाना है। जिसका लाभ उसे आगामी चुनावों में मिल सके। इसलिए आरोपी ने तत्काल पीड़ित को समझा दिया कि उसे आरोपियों के नाम नहीं बताने हैं और उन्हें लेकर लोनी बॉर्डर थाने पहुंच गया। चूंकि उस दिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आरोपी ने अगले दिन थाने के बाहर से फेसबुक लाइव किया। इसके बाद लोनी बॉर्डर कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि पांच जून को बुजुर्ग से हुई मारपीट की वारदात में उमेद पहलवान की कोई भूमिका नहीं है। उसे मामले की जानकारी छह जून को हुई। पूछताछ में उमेद ने बताया कि उसने मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए खुद ही पीड़ित बुजुर्ग की दाढ़ी कटवा दी और सभी आरोपियों की पहचान ज्ञात होने के बावजूद पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिलाई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धोखाधड़ी और कूट रचना की धारा बढ़ा दी है।

सवाल
1-आखिर बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो अचानक 13 जून को ही क्यों और किसके इशारे पर वायरल हुआ।
2-जब वीडियो को वायरल ही करना था तो आरोपी पांच जून की रात से 13 जून की शाम तक इसे दबाकर क्यों बैठे थे।
3-मुख्य आरोपी प्रवेश, कल्लू, इंतजार और उमेद पहलवान को किसका संरक्षण प्राप्त है और इस वारदात से पहले किसने फायदा उठाने की कोशिश की।
4-16 जून की दोपहर में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद उमेद पहलवान लोनी विधायक के खिलाफ आग उगलने लगा

पुलिस की घेराबंदी बढ़ते देख आरोपी ने एक बड़ा खेल करने का प्रयास किया। इसमें आरोपी ने सबसे पहले पीड़ित बुजुर्ग और उनके बेटे को अपने साथ ले लिया और उनसे एक नोटरी शपथ पत्र बनवाने का प्रयास कर रहा था। इस शपथ पत्र पर लिखवाना था कि फेसबुक लाइव में जो भी कहा गया उसमें आरोपी की कोई भूमिका नहीं है। इस शपथ पत्र के तैयार होते ही आरोपी को अदालत में सरेंडर कर देना था, लेकिन इससे ठीक पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि खुद को बचाने के लिए बुजुर्ग को मीडिया की नजर से भी दूर रख रखा था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि आरोपी उमेद पहलवान मूलरूप से हापुड़ के पिलखुआ का रहने वाला है। यह पुराना अपराधी है। इसके खिलाफ सबसे पहले पिलखुआ थाने में ही वर्ष 2006 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ साहिबाबाद थाने में एक युवती का बुरी नीयत से पीछा करने और उसका रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ। वहीं वर्ष 2018 में आरोपी के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2021 में आरोपी के खिलाफ दंगा भड़काने की कोशिश, समाजिक विद्वेश फैलाने का प्रयास, धोखाधड़ी और कूटरचना का मुकदमा और अनूप शहर बुलंदशहर में लॉकडाउन और महामारी एक्ट का उल्लंघन कर सभा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी उमेद पहलवान के वकील अनीस चौधरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल की जमानत रोकने के लिए मूल एफआईआर की धाराओं में बढोतरी की है। फर्जीवाड़ा की धाराएं इसलिए लगाई हैं कि जमानत न हो सके। जबकि मामले के अन्य आरोपियों की जमानत कोर्ट से मंजूर हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह सोमवार को सेशन कोर्ट में जाएंगे। वहीं पर वह जमानत के लिए प्रार्थना पत्र भी दाखिल करेंगे।

अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो खुद प्रवेश गुर्जर ने अपने मोबाइल से बनाया था। हालांकि उसने खुद इसे वायरल नहीं किया था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तारी से ठीक पहले उसने यह वीडियो किसी और को दिया था। जिसने 13 जून को वायरल किया। चूंकि अभी तक प्रवेश गुर्जर का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। इसलिए पुलिस जल्द से जल्द उसे पीसीआर पर लाने की तैयारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी की फरारी में सहयोग करने वाले सभी लोग पुलिस की रडार पर हैं। इनमें एक पार्षद भी हैं। उन्हें जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पार्षद के माध्यम से ही बुजुर्ग आरोपी तक पहुंचे थे। इसके अलावा पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने आरोपी को मोबाइल, गाड़ी, वाईफाई के लिए हॉट स्पॉट मुहैया कराया और फरारी के दौरान आरोपी को अपने घरों या ठिकानों पर शरण दी। पुलिस ने इन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है।

बुजुर्ग के साथ मारपीट कर जबरन दाढी काटने के मामले में पुलिस ने 10वें आरोपी का चालान कर दिया है। जबकि एक बाकी रहे आरोपी को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। इस प्रकरण में आरोपियों के सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जिसकों लेकर सहयोगियों में हड़कंप मचा हुआ है और वह मिलना तो दूर आपस में बात करने से भी कतरा रहे हैं।

अब्दुल समद के साथ मारपीट कर जबरन दाढी काटने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए पोली उर्फ गुलशन का भी पुलिस ने रविवार को चालान कर दिया है। इस प्रकरण में 11 वां आरोपी आरिफ उर्फ आवेज जिम ट्रेनर है और फरार है। सूत्रों की माने तो पुलिस उसके ठिकाने तक पहुंच चुकी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर सकती है। अब्दुल समद प्रकरण में अभी तक कुल 11 आरोपियों के नाम उजागर हुए हैं। पुलिस 10 को गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है, लेकिन कोर्ट से लगभग सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जमानत मिलने के बाद भी आरोपी इस बात को लेकर दहशत में है कि पुलिस उनके मुकदमे की विवेचना के दौरान कोई संगीन धारा बढा़कर उन्हें दोबारा से गिरफ्तार न कर ले। जिसको लेकर वह जमानत पर छूटने के बाद भी अपने अपने घरों से फरार हैं और छिपकर रह रहे हैं। इतना ही आरोपियों के सहयोगी व दोस्त भी इस बात को लेकर दहशत में है कि कहीं उनका नाम भी इस प्रकरण में ना जुड जाए। जिसको लेकर आरोपियों के साथ साथ वह भी जिम आदि में एकत्र नही हो रहे हैं और एक दूसरे से बात करने में भी कतरा रहे हैं। सूत्रों की माने तो सभी ने अपने अपने मोबाइल भी बंद किए हुए हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button