खेल

सचिन ने बताया- जेब में एक रुपया भी नहीं था, जब स्टेशन से पैदल जाना पड़ा था घर

मुंबई.सचिन तेंडुलकर देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन एक दौरा ऐसा भी था जब उनके पास स्टेशन से घर तक जाने के लिए टैक्सी का किराया चुकाने जितने पैसे भी जेब में नहीं थे। उस समय सचिन मुंबई की अंडर-15 टीम के लिए खेला करते थे। सचिन ने मंगलवार को ये बातें एक इवेंट में बताईं। दादर स्टेशन से घर तक जाना पड़ा था पैदल…
– एक मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लॉन्चिंग इवेंट में सचिन ने कहा, ”मैं उस वक्त केवल 12 साल का था जब मुंबई की अंडर-15 टीम में मेरा सिलेक्शन हुआ।”
– ”मैं बहुत एक्साइटेड था। मैंने कुछ पैसे अपने पास रखे और टीम के साथ पूना (पुणे) मैच खेलने चला गया।”
– ”वहां तीन मैच होने थे। जब मेरी बैटिंग आई तो मैं सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गया। मैं केवल 12 साल का था इसलिए उतना तेज नहीं दौड़ सका। मैं ड्रेसिंग रूम में आकर रोने लगा।”
– उन्होंने कहा, ”इसके बाद मुझे बैटिंग का दूसरा मौका नहीं मिला। क्योंकि वहां बारिश शुरू हो गई।””
– ”बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो हम लोग मूवी देखने और बाहर खाने चले गए। मेरे पास जो पैसे थे वो सब मैंने खर्च कर दिए।”
– ”बाद में जब हम ट्रेन से मुंबई पहुंचे तो मेरी जेब में एक भी पैसे नहीं थे। मेरे हाथ में दो बड़े बैग थे। मुझे दादर स्टेशन से शिवाजी पार्क तक पैदल ही जाना पड़ा।”
– उन्होंने याद दिलाया कि ये वो दौर था जब सेलफोन नहीं हुआ करते थे।
बताए टेक्नोलॉजी के बेनिफिट
सचिन ने कहा कि अगर आज की तरह मोबाइल फोन का दौर होता तो ऐसा नहीं होता।
– मैं अपने माता-पिता को फोन या एसएमएस करता और वो मुझे लेने स्टेशन आ जाते।
– उन्होंने क्रिकेट में टेक्नोलॉजी के यूज पर भी बात की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button