प्रमुख ख़बरें
सचिन और नीता अंबानी पहुंचे रियो, बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी भी हैं साथ
स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय ओलिंपिक संघ के गुडविल एम्बेसडर और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के बुलावे पर इन दिनों रियो में हैं। जहां उन्होंने ओलिंपिक कमिटी मेंबर्स की ओर से आयोजित डिनर में हिस्सा लिया। ये इवेंट ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी से पहले हुआ। जिसमें उनके साथ ओलिंपिक कमेटी की मेंबर नीता अंबानी भी दिखीं।इंडियन एथलीट से भी मिलेंगे…
– ओलिंपिक कमेटी के इस इवेंट में सचिन इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी मेंबर नीता अंबानी के साथ दिखे।
– नीता अंबानी को हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी में शामिल किया गया है।
– नीता के साथ उनके हसबैंड और भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी रियो में हैं।
– सचिन ने इस पार्टी के कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए।
– बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद सचिन का ओलिंपिक में भारतीय एथलीट दल से मिलने का भी प्रोग्राम है।
– नीता अंबानी को हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी में शामिल किया गया है।
– नीता के साथ उनके हसबैंड और भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी रियो में हैं।
– सचिन ने इस पार्टी के कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए।
– बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद सचिन का ओलिंपिक में भारतीय एथलीट दल से मिलने का भी प्रोग्राम है।
रियो में घूम रहे हैं सचिन
– रियो पहुंचे सचिन वहां के पिकनिक स्पॉट्स पर भी घूम रहे हैं।
– वे रियो स्थित दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ‘क्रिस्ट द रिडिमर’ स्टैचू देखने भी पहुंचे।
– यहां पहुंचकर उन्होंने स्टैचू की स्टाइल में पोज देकर फोटो खिंचवाया।
– उस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फैन्स से पूछा कि ‘मैं कहां हूं’।
– इसके अलावा सचिन ने रियो में अपने फेवरेट नारियल पानी को एन्जॉय करते हुए फोटो भी शेयर किया।
– वे रियो स्थित दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ‘क्रिस्ट द रिडिमर’ स्टैचू देखने भी पहुंचे।
– यहां पहुंचकर उन्होंने स्टैचू की स्टाइल में पोज देकर फोटो खिंचवाया।
– उस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फैन्स से पूछा कि ‘मैं कहां हूं’।
– इसके अलावा सचिन ने रियो में अपने फेवरेट नारियल पानी को एन्जॉय करते हुए फोटो भी शेयर किया।