कानपुर

संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को भारत आने के दौरान बीएसएफ ने भी पकड़ा था,हिरासत में 

कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने राजीव विहार से एक बांग्लादेशी संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। आरोप है कि महिला चोरी-छिपे भारत आई है। पहली पत्नी से तलाक के बाद राजीव विहार के एक व्यक्ति उसे पत्नी की तरह साथ रखता है। पहली पत्नी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस महिला को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
इससे पहले बीएसएफ ने भी महिला को गिरफ्तार किया था।
नौबस्ता थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि राजीव विहार निवासी एक निजी कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति का कई साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। वह अपनी तीन बेटियों के साथ रहता है। तीन साल पहले उसने एक महिला से दूसरी शादी की। पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। यह भी आरोप है कि वह देह व्यापार करवाती है। नौबस्ता पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जानकारी मिलते ही आईबी और मिलिट्री इंटेलीजेंस के अफसर भी पूछताछ करने पहुंचे। जांच में संदिग्ध महिला के पास से पश्चिम बंगाल का पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी के मुताबिक,पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को कुछ समय पहले बंगाल से भारत आने के दौरान बीएसएफ ने पकड़ा था। बाद में वह किसी तरह से छूट गई। इस संबंध में उसने एक दस्तावेज भी दिया है। जिसमें महिला का नाम लिखा है। पुलिस अब एक-एक दस्तावेज की जांच कर रही है। एलआईयू की एसआई सुनीता गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक जांंच में महिला के बांग्लादेशी होने का साक्ष्य नहीं मिला है। उनके दस्तावेजों की जांच हो रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button