शैक्षिक प्लेटलेट दान जागरूकता शिविर का राजभवन में आयोजन

लखनऊ :महामहिम राज्यपाल के मार्ग निर्देशन में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक महोदया डॉक्टर सोनिया नित्यानंद जी के प्रयास एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में राजभवन (Raj Bhavan) में शैक्षिक प्लेटलेट दान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें अन्यान्य अनेक सामाजिक संस्थाओं ने काफी संख्या में प्लाज्मा दान के इच्छुक कार्यकर्ताओं का नाम पता मोबाइल नंबर नोट करा कर एक अनुक्रमणिका जो कि अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में बननी है, की शुरुआत की,मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल महोदया माननीय आनंदीबेन पटेल जी ने समस्त आए हुए कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहां की हमें इस कार्य को इतना सुदृढ़ बनाना है, कि भविष्य में किसी को भी रक्त की कमी से जान गवाने की नौबत ना आए, साथ ही साथ उन्होंने ऑर्गन डोनेशन के संबंध में भी सभी सामाजिक संस्थाओं को आवाहन किया कि वह अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, और आने वाले वर्ष 2025 तक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के टीबी मुक्त भारत के सपनों को साकार करने के लिए भी सभी संस्थाओं को चेताया, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एनएचएम के प्रबंध निदेशक श्रीमती अपर्णा उपाध्याय जी ने कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कुशल प्रबंधन की तस्वीर को रखते हुए इसमें सामाजिक सहयोग के महत्व को बताते हुए सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर प्लाज्मा डोनेशन के माध्यम से होने वाले स्वास्थ्य सुधारों को वर्णित किया, संस्थान की निदेशिका डॉक्टर सोनिया नित्यानंद जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्लाज्मा डोनेशन की आवश्यकता का सुक्ष्म वर्णन करते हुए अपने विचार को महामहिम द्वारा क्रियान्वित करने पर बल देने हेतु आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने इसे किसी भी तरह का नुकसान ना होने की बात कहते हुए सबसे मन में आने वाले किसी भी शंका के समाधान हेतु प्रश्न का भी आवाहन किया, मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल महोदय के अपर मुख्य सचिव श्रीमान महेश गुप्ता जी भी उपस्थित रहे, अंत में लोहिया संस्थान के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुब्रत चंद्रा ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच संचालन का कार्य संस्थान की डॉ तृप्ति जी ने किया, ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले संस्थान के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ विजय कुमार शर्मा जी ने प्लाजमा डोनेशन के लिए अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करके उनका नाम नोट कराने में महती भूमिका अदा की, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के संयोजक श्रीमान ओम प्रकाश पांडे सह संयोजक आनंद पांडे एवं राघवेंद्र मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राजीव मिश्रा जी रोटरी इलीट के अध्यक्ष रोटरी अजय सक्सेना डॉ संतुष्ट पांडे सुरेंद्र मिश्रा जी राकेश पांडे विनय तिवारी जी मनीष पांडे जी, एंकराइट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेl