उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार

शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं: साजिद

प्रतापगढ। मान्धाता, चमरूपुर पठान की दो छात्राओं ने क्रमशरू हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में क्षेत्र का नाम रोशन किया। महक नाज पुत्री मुस्ताक हाई स्कूल में 82.89 और चमन नाज पुत्री इस्तेखार अहमद ने इंटरमीडिएट में 93.6 अंक प्राप्त किए परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है समाजवादी यूथ के प्रदेश सचिव साजिद अली दोनों दोनों छात्राओं घर पहुंच कर मुबारकबाद पेश की और कहा शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं होता उक्त दोनों छात्राओं की हौसला अफजाई किया साजिद ने कहा कि आप लोग शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े हम और हमारी पार्टी आपके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और आगे की पढ़ाई में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button