शिक्षा मंत्री नहीं पास कर पाए इंटर

रांची. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज तीन बजे झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. कल यानि शनिवार को वह इंटर का रिजल्ट जारी करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जैक बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. जैक इंटर का रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा बच्चों सेना पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान दें. जितना ध्यान आप लोग रिजल्ट परदेते है उतना ही ध्यान पढ़ाई पर देंगे तभी अच्छा हो सकता है.
एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा हमने तो 12वीं में एडमिशन लिया था, लेकिन परीक्षा में शामिल नही हो सका. इसका कारण मैं खुद बीमार था. पुरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. अगर जिंदा रहूंगा तो जरूर अगली बार परीक्षा शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इंटरमीडिएट में नामांकन लिया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह ना तो परीक्षा की तैयारी कर सके और ना ही उनके रिजल्ट का ही प्रकाशन इस बार हो सका.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और वह खुद इस कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से उनका यह साल बर्बाद हो गया. आने वाले समय में अगर जिंदा रहा तो वह इंटर पास जरूर करेंगे. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जितनी मेहनत हमने रिजल्ट जारी करने के लिए की है, इतनी मेहनत जैक बच्चों की पढ़ाई के लिए करेगा. तभी रिजल्ट और बेहतर होगा. स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था सुदृढ़ हो इस पर फोकस करना होगा.