main slideउत्तर प्रदेशराजनीति
शाह बोले- हमसे करें जमीन कब्जे की शिकायत, यूपी में 6 CM चला रहे हैं सरकार
लखनऊ. अमित शाह ने मथुरा हिंसा के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधा। मंगलवार को लखनऊ में उन्होंने कहा कि यहां 6 सीएम मिलकर सरकार चला रहे हैं। नाम लिए बिना बीजेपी प्रेसिडेंट ने अखिलेश के चाचा और मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि मथुरा हिंसा के लिए सपा सरकार ही जिम्मेदार है। हमने तय किया है कि यूपी में जमीन कब्जे को रोकने के लिए एक कैम्पेन की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए एक नंंबर और ईमेल दिए जाएंगे, जिस पर शिकायत आते ही हम एक्शन के लिए दबाव बनाएंगे। बीजेपी साध रही है शिवपाल पर निशाना…
– बीजेपी बार-बार यही कह रही है कि अखिलेश यादव के अंकल शिवपाल यादव सफाई दें कि SBSS को कोई प्रोटेक्शन नहीं मिला था।
– बता दें, शिवपाल से सफाई इसलिए भी मांगी जा रही है क्योंकि किरच समूह की अगुवाई करने वाले जय गुरुदेव के शिवपाल काफी करीबी थे।
– इसके जवाब में शिवपाल यादव ने भी कहा कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है, उसका सबूत पेश करे वरना उनसे माफी मांगे।
– इसके जवाब में शिवपाल यादव ने भी कहा कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है, उसका सबूत पेश करे वरना उनसे माफी मांगे।
मोदी सरकार के काम की तारीफ…
– शाह ने यहां प्रदेश बीजेपी हेडर्क्वाटर में पार्टी वर्कर्स से कहा, ”मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक निर्णायक सरकार दी है।”
– ”यूपीए की 10 साल की सरकार घोटालों की सरकार थी। 12 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगे थे।”
– ”हमारी सरकार पर घोटाले के कोई आरोप नहीं लगे हैं। 26 मई को 2 साल पूरा हुआ है और देशभर में विकास पर्व मनाया जा रहा है।”
– ”बीजेपी लीडर्स जनता के बीच जाकर उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जो 15 जून तक जारी रहेगा।”
गांव और शहरों के लिए बराबर कर रहे हैं काम
– ”हम गांव और शहर दोनों के लिए बराबर काम कर रहे हैं। लीडरशिप पॉलिसी बन रही है, जिसमें किसी ब्यूरोक्रेट का कोई इंटरफेयरेंस नहीं होगा।”
– ”साल 2015 में सबसे ज्यादा काम हुए हैं। गरीबों को गैस देने से लेकर बिजली, कोयला, सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे, टेक्नोलॉजी, सबसे ज्यादा बिजनेस, फॉरेन करेंसी, दुनिया की सबसे तेज गति देने वाला देश भारत बन गया है।”
– ”जो विकास शहरों तक सीमित था, वह गांव तक पहुंच गया है। आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैंं।”
– ”यूपी में और ज्यादा लाभ पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हो पा रहा है।”
– ”केंद्र सरकार की कई योजनाओं को अखिलेश सरकार ने रोक रखा है। ये सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।”
शाह ने कहा- यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार
– अब यूपी सपा-बसपा मुक्त होगा। 2017 के चुनाव में बीजेपी का 265 प्लस लक्ष्य है।
– ये आंकड़ा 403 तक भी जा सकता है।
– यूपी में आंदोलन के दौरान बीजेपी वर्कर्स पर केस दर्ज हो रहे हैं।
– इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बीजेपी की सरकार आते ही ऐसे केस खत्म हो जाएंगे।
यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी है रिपोर्ट
– बता दें, बीते 2 जून को 270 एकड़ में फैले जवाहर बाग में 1 हजार पुलिसवाले घुसे थे।
– यहां 2014 से जमीन पर कब्जा किए हुए SBSS के एक्टिविस्ट ने पुलिसवालों पर अटैक किया था।
– घटना में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो पुलिसवाले भी शहीद हुए थे।
– इसके बाद होम मिनिस्ट्री को भेजी गई रिपोर्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि जवाहर बाग पहुंची पुलिस पूरी तरह से तैयार नहीं थी।
– रिपोर्ट में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन पर भी सवाल खड़े किए गए थे।