मुंबई.क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड और ब्रिटिश ब्यूटी जेमा एटकिंशन इन दिनों बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ रोमांस फरमा रही हैं। कहा जा रहा है कि जेमा दूसरी विदेशी एक्ट्रेस की तरह ही बॉलीवुड में एंट्री मारना चाह रही हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस जेमा को पहली बार तब नोटिस किया गया, जब 2007 में वह समुद्र कि नारे रोनाल्डो के साथ डेटिंग करती हुई देखी गईं। दूसरी ओर राजीव की शादी 2011 में मंजरी कामितकर से हुई हुई। कर रहीं बॉलीवुड फिल्म…
– जेमा काफी दिनों से बॉलीवुड में शुरुआत करने की कोशिश में थीं।
– पिछले दिनों जब निर्देशक राजीव झावेरी ने उन्हें राजीव खंडेलवाल के साथ वाली अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया।
– उन्होंने इस बात को मजाक समझा। हालांकि खबरों की मानें तो बाद में वह फिल्म से जुड़ गईं हैं।
– पिछले दिनों जब निर्देशक राजीव झावेरी ने उन्हें राजीव खंडेलवाल के साथ वाली अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया।
– उन्होंने इस बात को मजाक समझा। हालांकि खबरों की मानें तो बाद में वह फिल्म से जुड़ गईं हैं।
हिंदी भी सीख रहीं
– जेमा कहती हैं कि मैं बेहद ही खुशनसीब हूं कि राजीव खंडेलवाल बॉलीवुड में मेरे लीडिंग मैन हैं।
– कहा जा रहा है कि जेमा और राजीव के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं।
– जेमा ने हिंदी सिखाने के लिए एक ट्यूटर भी रखा हुआ है।
– जेमा कहती हैं कि मैं बेहद ही खुशनसीब हूं कि राजीव खंडेलवाल बॉलीवुड में मेरे लीडिंग मैन हैं।
– कहा जा रहा है कि जेमा और राजीव के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं।
– जेमा ने हिंदी सिखाने के लिए एक ट्यूटर भी रखा हुआ है।