राज्य

शादी का झांसा देकर रेप

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की एक लड़की ने डिंडौरी के लड़के पर रेप का आरोप लगाया है. लड़की ने पुलिस से शिकायत की है कि युवक ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और दो सालों तक शारीरिक शोषण किया. लड़की के शादी की बात करते ही युवक ने इनकार कर दिया. युवती की शिकायत पर जबलपुर की अधारताल पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, आधारताल की रहने वाली पीड़ित युवती 28 साल की है. उसने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले उसकी मुलाकात डिंडौरी के रहने वाले अभिषेक सोनी से हुई. दोनों के बीच शुरुआत में होने वाली बातचीत प्यार में बदल गई. युवती ने बताया कि साल 2019 की 10 जनवरी को अभिषेक उससे मिलने जबलपुर आया. वह उसे एक किराए के कमरे में ले गया और शादी का झांसा देकर रेप किया.

युवती ने बताया कि इसी कमरे में दो सालों तक रेप का सिलसिला चलता रहा. जब भी वह शादी की बात करती तो अभिषेक टाल देता था. युवती की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी प्राइवेट जॉब करता है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button