प्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

शहीद किसानों के परिजन को नौकरी तथा 50 लाख रुपए मिले

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार से किसानों की बात मानने और किसान आंदोलन को शीघ्र समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए शहीद किसानों के एक-एक परिजन को नौकरी तथा 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार को कृषि संबंधी तीनों कानूनों को खत्म कर किसान आंदोलन को समाप्त कर देना चाहिए। उनका कहना था कि किसान हाड कंपा देने वाली सर्दी में आंदोलन कर रहे हैं और धरना दे रहे हैं जिससे उनकी स्थिति बहुत खराब हो रही है इसलिए सरकार को उनकी मांगों पर तत्काल विचार करना चाहिए। उन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान जो किसान शहीद हुए हैं उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने के साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। किसान पूरे अनुशासन के साथ आंदोलन कर रहे हैं और अहिंसक तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांग रख रहे हैं इसलिए उनकी मांगों पर विचार किया जाना चाहिए। राकांपा महासचिव ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से किसान आंदोलन है और इसे राजनीतिक स्वरूप नहीं दिया जाना चाहिए। इस संबंध में सरकार विपक्ष पर जो आरोप लगा रही है वह निराधार तथा बेबुनियाद है। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य को संवैधानिक संरक्षण देते हुए किसान आंदोलन को तत्काल समाप्त करना चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button