व्यापारियों की समस्याओं को घोषणा पत्र में करे शामिल
लखनऊ । व्यापारियों की समस्याओं को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार मंडल ने भाजपा से मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियां सस्ता सामान बेचकर बाजार को खत्म करने के प्रयास कर रही हैं। इसे रोकने की आवश्यकता है। साथ ही कपड़े की बड़ी कंपनियां व मैन्युफैक्चर्स का कॉकस बना हुआ है। ये लोग जब चाहते हैं, कपड़ों की कीमत बढ़ा देते हैं। सरकार को एक कमेटी का गठित कर इन पर लगाम लगाना चाहिए। मेडिकल बीमा प्रीमियम में मिलने वाली छूट 25 हजार से बढक़र 50 हजार की जानी चाहिए। लेट रिटर्न जमा करने पर ब्याज दर 18 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करना चाहिए। प्रदेश सरकार व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना योजना दे रही है, लेकिन योजना में कोरोना से मृत व्यापारियों को भी शामिल किया जाए। इनकम टैक्स में 80सी में छूट का दायरा 1.5 लाख से बढक़र 2.5 लाख किया जाना चाहिए। इसके अलावा व्यापारी कल्याण बोर्ड की जगह उतर प्रदेश में व्यापारी आयोग का गठन किया जाना चाहिए।