मनोरंजन

विस्वजीत का नया हरियाणवी गाना ‘कर्फ्यू’ने मचाई धूम

मुंबई. हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इनमें से उनके कई गानें सपना चौधरी के साथ हैं. विश्वजीत इन दिनों अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. उन्होंने अपना नया गाना जारी किया है, जो यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. उन्होंने अपने इस गाने का नाम ‘कर्फ्यू’ रखा है. इस गाने में विश्वजीत अपने अलग अंदाज के कारण नए अवतार दिखाई दे रहे हैं.

इस गाने के वीडियो में विश्वजीत के अपोजिट प्रगति हैं. इस गाने में विश्वजीत चौधरी और प्रगति दोनों वेस्टर्न आउटफिट में दिख रहे हैं. दोनों कलाकार इन कपड़ों बहुत आकर्षक लग रहे हैं. गाने में आवाज विश्वजीत चौधरी की है. आपको बता दें कि यह गाना शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है. इसे बीच की लोकेशन पर शूट किया गया है. गाने में विश्वजीत ने रैप भी किया है.

‘कर्फ्यू’ सॉन्ग को 11 मई को रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर यह गाना धूम मचा रहा है. इसे अब तक 40 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जहां तक विश्वजीत चौधरी के हिट सॉन्ग्स की बात है तो उन्होंने गजबन पानी, मिलकी जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं, जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. उनके इन दोनों गानों में सपना चौधरी भी उनके साथ हैं. दोनों ने एक साथ जबरदस्त डांस किया है.
इससे पहले उनके गाने ‘खुड़का’ को भी फैंस ने बहुत लाइक किया था. वह गाना भी बहुत वायरल हुआ था. ‘खुड़का’ सॉन्ग में विश्वजीत के साथ महर गिल भी थीं, वे इस गाने में बहुत आकर्षक दिख रही थीं. इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसे 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. विश्वजीत चौधरी अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी अलग पहचान है. अपने गानों के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button