विशाल जन क्रांति यात्रा का आज से आगाज
लखनऊ। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजनीतिक विकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने कहौ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी निहितार्थ देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर विशाल जनक्रांति यात्रा आरंभ हो गया जोकि आगे पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। यात्रा शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आरंभ हुई। माल्यार्पण करने के पश्चात आरंभ होते ही यह यात्रा अयोध्या होते हुए पूर्वांचल के रास्ते पूरे प्रदेश में घूमेगी। यात्रा का समापन दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा। राय ने कहा कि राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी भाजपा और योगी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया ही है ताकि उत्तर प्रदेश को पूर्ण रूप से भय,भूख,अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके। योगी सरकार के पांच सालों के शासनकाल में जिस तरह से प्रदेश का विकास हुआ है और अपराध तथा भ्रष्टाचार में रिकार्ड तोड़ कमी आयी है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है । इस राज्य के युवाओं,महिलाओं और बुजुर्गों के बीच योगी की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि योगी के नेतृत्व में इस राज्य का तेजी से विकास हुआ है। कार्यक्रम में मौलाना सहित सर्व धर्म के लोग शामिल हुए।