उत्तर प्रदेश

विकास खण्ड खडडा अन्तर्गत दिव्यांग जनों हेतु शिविर का आयोजन 26 व 27 को

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी एस राज लिंगम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु चिन्हीकरण तथा यूनिक आईडी कार्ड हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था! जिसके अंतर्गत दिनांक 20 -10-2021 को शिवपुर, मरिचहवा, बसंतपुर शाहपुर, में तथा 21-10 -2021 को हरिहरपुर, विंध्याचल पुर, नारायणपुर, आदि गांवों में शिविर आयोजित किया जाना था! परंतु प्रधानमंत्री का आगमन दिनांक 20-10- 2021 को होने के कारण उक्त कैंप स्थगित कर दिया गया था, जिसे पुनः दिनांक 26-10- 2021 एवं दिनांक 27-10- 2021 को होना सुनिश्चित है। जिसमें चिकित्सा अधिकारी गण की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है की विशेष शिविर में समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें! इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि विकासखंड खड्डा के उक्त गांवों में 26-10- 2021 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक डॉ हेमंत कुमार वर्मा (आर्थो0) डॉ0 ए0 के0 मल्ल,(ईएनटी) डॉ0 हेमंत नायक (फिजिशियन) डॉ0 जय नाथ सिंह(नेत्र सर्जन) की ड्यूटी लगाई गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button