वार्नर बोले : भारत को उसके घर में नहीं हराया, ऐसा करना अच्छा होगा !

एशेज सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि अगर उनकी टीम भारत को उसके घर में हरा पाती है तो अच्छी बात होगी। वार्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को उसकी धरती में नहीं हरा पाई है। वहीं भारतीय टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर हराया था। इस दौरान कंगारू टीम 32 साल बाद गाबा के मैदान में हारी थी। वार्नर ने इसके साथ ही इंग्लैंड जाकर एशेज सीरीज जीतने की बात भी कही, क्योंकि पिछली बार जब एशेज सीरीज इंग्लैंड में हुई थी, तब दोनों टीमें बराबरी पर थीं और सीरीज ड्रॉ हो गई थी।
2019 की एशेज सीरीज में वार्नर खराब दौर से गुजर रहे थे और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें खूब परेशान किया था। इस सीरीज में वो लगातार ब्रॉड का शिकार बने थे।
भारत आकर सीरीज जीतना चाहते हैं वार्नर
वार्नर ने कहा “हमने अब तक भारत को भारत में नहीं हराया है। ऐसा करना अच्छा होगा। और निश्चित रूप से इंग्लैंड को उसके घर में हराना होगा। हमने 2019 में वहां एक सीरीज ड्रॉ कराई थी, लेकिन अगर मुझे दोबारा वह सीरीज खेलने का मौका मिलता है तो वापिस जाना चाहूंगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्हें उम्र कोई समस्या नहीं लगती है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ भी की, जो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
वार्नर ने कहा “मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन इन दिनों उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। हम उनकी तरफ देखते हैं। लेकिन मेरे लिए अपनी क्षमता के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और रन बनाना मायने रखता है। शुरुआती दो मैचों में मैं एक पारंपारिक बल्लेबाज के रूप में नजर आया। मैंने अपने पूरे करियर में इस तरीके की बल्लेबाजी नहीं की। मुझे अच्छी गेंदों का सम्मान करना पड़ रहा था और मैं शतक से भी चूक गया। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं रन नहीं बना रहा था, फॉर्म मेरे पास थी। उम्मीद करता हूं कि नए साल में कुछ और रन बना सकूंगा।”
ऑस्ट्रेलिया ने 34वीं बार जीती एशेज
ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज का लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड ने सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में चार ओवर में छह विकेट निकाले और अपने दम पर मैच तीसरे दिन ही खत्म कर दिया।