वकील के साथ स्क्रीन पर बिना शर्ट दिखा व्यक्ति हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट में इन दिनों मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से हो रही है. एक मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान 5 जुलाई को जस्टिस जसप्रीत सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई के दौरान स्क्रीन पर वकील के साथ बिना शर्ट नंगे बदन एक आदमी दिखने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. वकील द्वारा माफी मांगने के बाद न्यायालय ने उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते काफी समय से कोरोना के चलते हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है जिसमें वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ते हैं. इसी क्रम में 5 जुलाई को जस्टिस जसप्रीत सिंह की बेंच में ये वाकया हुआ जब सुनवाई के दौरान वकील उदयभान पांडे ऑनलाइन कनेक्ट हुए. उदयभान की स्क्रीन पर एक व्यक्ति बगैर शर्ट के दिखा. कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान हुई इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए वकील को तुरंत डिस्कनेक्ट हो जाने को कहा, लेकिन वकील सुनवाई में बने रहे.
कोर्ट ने वकील के इस व्यवहार को घोर लापरवाही और अभद्रता माना. कोर्ट ने इस व्यवहार पर वकील को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी भविष्य में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए और माहौल को शालीनता और शिष्टता बनाए रखें. वकील ने घटना पर कोर्ट से माफ़ी मांगी लेकिन नंगे बदन व्यक्ति के स्क्रीन से हटने के बाद ही कोर्ट ने आगे की सुनवाई की.
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याची अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र द्वारा कार में बैठकर बहस करने पर नाराजगी जताई और अर्जी को 8 हफ्ते बाद पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वकीलों से उम्मीद की जाती है कि वह कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपने, ऑफिस, चेम्बर या घर में अच्छे स्थान पर बैठकर कोर्ट को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले एक अधिवक्ता ने स्कूटर पर बैठकर मुकदमे की बहस की थी जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी.