अयोध्या
लोकसंस्कृति लोककला को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की आवश्यकता:नरेन्द्र श्रीवास्तव
अयोध्या। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को अयोध्या महोत्सव के मंच से अभिनंदन किया गया। जिसमें अयोध्या रत्न से 10 व अयोध्या श्री से 4 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, कार्यक्रमाध्यक्ष डा विक्रमा पाण्डेय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा के विधानसभा प्रभारी साकेत शर्मा थे। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर, भवदीय पब्लिक स्कूल, झुनझुनवाला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भावविभोर करने वाली प्रस्तुति की। अयोध्या आयडल का भी आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा व सेलिब्रेटी जज ऋषभ शर्मा रहे। कार्यक्रम का संयोजन नाहिद कैफ व सह संयोजक श्रद्धा तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव रही।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसंस्कृति, लोककला को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की आवश्यकता है। इसको अयोध्या महोत्सव जैसे आयोजन सम्बल प्रदान करते है। समाज के उत्थान व विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वालों को अयोध्या रत्न व अयोध्या श्री सम्मान से प्रोत्साहन मिलेगा। विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने कहा कि लोककलाकारों को मंच मिलने से उनकी कला में निखार आता है। अन्य कलाकारों का भी इसकी ओर रुझान होता है। अयोध्या महोत्सव ने इन कलाकारों को मंच प्रदान करके हमारी संस्कृति के संरक्षण में अपना योगदान प्रस्तुत किया है।
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या रत्न से सम्मानित होने वालों में संगीत के क्षेत्र में पंडित सत्य प्रकाश मिश्र, कला के एसबी सागर, व्यवसाय आशीष अग्रवाल, साहित्य में जमुना प्रसाद उपाध्याय, आध्यात्म में मिथिलेश नंदिनी शरण, समाज सेवा में विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा में डा एसएम द्विवेदी, शिक्षा में डा विनोद चौधरी, प्रशासन में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, प्रबन्धन में डा शैलेन्द्र वर्मा का अभिनंदन किया गया। वहीं अयोध्या श्री से चिकित्सा में डा भाष्कर यादव, डा आनंद गुप्ता, डा अरुण जायसवाल, खेल में अभिषेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, गोकरन द्विवेदी, अशोक कसौधन, राधेश्याम त्यागी मौजूद रहे। वहीं नृत्य में रेड ग्रुप को प्रथम, ब्लैक एण्ड व्हाईट स्टूडियों को द्वितीय, एनएसडी ड्यूट को तृतीय व शैडो किंग को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। ग्रान्ड फाईलन राउन्ड में शाम्भवी पाठक को प्रथम, हरिओम तिवारी को द्वितीय, नंदिनी राजपूत के तृतीय, लव शर्मा को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। जूनियर ग्रान्ड फाईनल राउन्ड में अरनव दास को प्रथम, यश वर्मा को द्वितीय, अबीरा अली को तृतीय, व कृतिका शुक्ला को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न विधाओं में विख्यात कलाकारों ने स्वयं सम्पर्क किया। जो इस महोत्सव की व्यापकता को दर्शाता है। अयोध्या की संस्कृति, मर्यादा व रामराज्य की परिकल्पना को प्रसारित करने की मुहिम को व्यापक रुप से जनसमर्थन मिला है।
इस अवसर पर प्रबन्धक इं रवि तिवारी, महासचिव आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष रेणुका रंजन श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय यादव, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी अनुजेन्द्र तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर, बृजमोहन तिवारी, मोहित मिश्रा, श्रृष्टि सिंह, श्रद्धा तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव, एवं सदस्यों में डा निखिल उपाध्याय, ऋचा उपाध्याय, पूजा अरोड़ा, जयांश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, सौरभ मिश्रा, प्रवीण सिंह, प्रशान्त गौड़, निकिता चौहान उपस्थित रहे।
इनसेट में
अयोध्या महोत्सव में सफाई में लगे सभी 32 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ परिवेश हमें रोगमुक्त बनाता है। चाहे कोविड काल रहा हो या सामान्य अवसर सफाई कर्मचारियों के समाज के प्रति योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है। इस अवसर पर रानी अवस्थी, इंस्पेक्टर रंजीत यादव, डा सिम्मी द्विवेदी, जेपी पाण्डेय, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।