main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

लुधियानाः आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला शख्स गिरफ्तार

लुधियाना(एजेन्सी)। पंजाब पुलिस ने लुधियाना से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। लुधियाना के हलवारा एयरबेस पर डीजल मैकेनिक के रूप में काम करने वाला ये शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था। पकड़ा गया शख्स पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों को हलवारा एयरबेस की खुफिया जानकारी अपने सहयोगियों की सहायता से भेजता था। आरोपी की पहचान डीलल मैकेनिक रामपाल सिंह के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वो कब से इन गतिविधियों में संलिप्त है और उसने क्या-क्या जानकारी आईएसआई को भेजी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव टूसे निवासी रामपाल सिंह पिछले कुछ साल कुवैत में रहकर आया है और अब हलवारा एयरबेस में डीजल मैकेनिक का काम करता है। पुलिस को उसके दो साथियों सुखकिरण सिंह और साबिर अली की भी तलाश है। इधर, खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसने में लगी सुरक्षा एजेंसियों को भी बड़ी कामयाबी मिली। पंजाब का मोस्ट वांटेड और खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया है। गुरुवार को ही उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया। सुख बिकरीवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी प्ैप् के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था। पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब के नाभा में जो जेल तोड़ने की घटना हुई थी, सुख उसमें भी शामिल था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button