main slideउत्तर प्रदेश

लावारिस कार से मिला 2000 डेटोनेटर, यहां 7 दि‍न बाद आने वाले थे नरेंद्र मोदी

कानपुर. शहर से करीब 500 मीटर दूर एक लावारि‍स सेंट्रो कार की डिक्की से 2000 पीस डेटोनेटर मिला है। इनका इस्‍तेमाल बड़े धमाकों में कि‍या जाता है। यहां 7 दि‍न बाद 15 जुलाई को पीएम का दौरा प्रस्‍तावि‍त है। ऐसे में इसे पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल एसएसपी शलभ माथुर ने इसकी जांच एटीएस को सौंप दी है। क्‍या है पूरी घटना…
– कानपुर शहर से केवल 500 मीटर दूर गंगा पुल के पास गुरुवार रात एक लावारिस सेंट्रो कार खड़ी थी। एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी।
– उसने पुलि‍स को सूचना दी। जहां यह कार खड़ी थी वहां से चकेरी थाना करीब डेढ़ कि‍मी दूर है।
पुलि‍स को मि‍ला 2000 पीस डेटोनेटर
– पुलि‍स ने मेटल डि‍टेक्‍टर से लावारि‍स सेंट्रो कार की जांच की तो उससे खतरे का अलार्म बजने लगा।
– कार की डिक्की खोली गई तो उससे 3 बोरा डेटोनेटर मिला। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया।
– तीनों बोरे में करीब 2000 पीस डेटोनेटर मिले।
– चकेरी थाने के एसओ ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी शलभ माथुर सहित सभी आला अधिकारियों को दी।
कार के बारे में हुई छानबीन
– पुलिस को जिस कार से ये डेटोनेटर मि‍ले, उसमें बिहार का नंबर लिखा हुआ था।
– जिस डायरेक्शन में कार खड़ी थी, उससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि वह इलाहाबाद की ओर जा रही थी।
– डेटोनेटर पर राजस्थान के धौलपुर का पता लिखा हुआ था।
– कार सवारों के बारे में पुलि‍स ने छानबीन की लेकिन, कोई जानकारी नहीं मि‍ली।
क्‍या कहते हैं एसएसपी
– एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि 2000 पीस डेटोनेटर कब्जे में लिए गए हैं।
– फि‍लहाल इसकी रि‍पोर्ट अज्ञात लोगों के खि‍लाफ दर्ज की गई है।
– पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है।
– अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि डेटोनेटर का इस्तेमाल कहां होना था।
– इस पूरे मामले की जांच एटीएस की टीम कर रही है।
– कार की नंबर प्लेट पर बीआर01पीए7016 लि‍खा है।
– यह बिहार की एक स्कार्पियो गाड़ी का नंबर है। उसके ऑनर का नाम अनवारूल हक है। उससे भी पूछताछ की जाएगी।
क्‍या होता है डेटोनेटर
– डेटोनेटर एक ट्रिंगर डिवाइस होती है। इसकी मदद से विस्फोटक में आग लगाई जाती है। इनका इस्‍तेमाल बड़े धमाकों में कि‍या जाता है।
– तीन तरह के डेटोनेटर होते हैं- इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कैमिकल।
– कार से बरामद कि‍ए सभी कैमिकल डेटोनेटर हैं। ये विस्फोट करने के लिए तैयार सर्किट का अहम हिस्सा होते हैं।
– इनका इस्तेमाल खदानों और पहाड़ों को तोड़ने के साथ-साथ आतंक फैलाने में भी किया जाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button