लाठी-डंडों और गंडासी से पुलिस टीम पर हमला, गाड़ियां तोड़ीं, कई पुलिसकर्मी चोटिल

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले के निसिंग में पुलिस की गाड़ी पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया. हथियारों से लैस युवकों ने पुलिसकर्मियों को दूर तक दौड़ाया. लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया. हमले में तीन पुलिसवालों को चोट आई है. घायल पुलिस कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने से पहले आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामले में पुलिसकर्मियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई है.
दरसअल, किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि 2 गुटों में विवाद हो सकता है. इस बात का अंदेशा पुलिस को पहले से था. पुलिस गश्त कर रही थी. उसी वक्त पुलिस को कुछ युवक लाठी-डंडे, गंडासी, तलवारों के साथ दिखे. पुलिस उन्हें समझाने लगी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. युवकों ने पुलिस वैन को निशाना बनाया और 3-4 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाकर उपचार किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करनाल जिले के तीन डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चारों ओर से इलाके को सील कर दिया गया. इस क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तबदील कर दिया.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डाचर गांव के धार्मिक स्थल में कुछ युवक एकत्रित हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं, ये युवक किसी दूसरे पक्ष पर हमला कर सकते हैं. यह जानकारी मिलते ही सीआईए असंध की टीम निसिंग के लिए रवाना हुई. इसी बीच युवक भी निसिंग की ओर निकल गए. गोंदर रोड पर पुलिस टीम ने युवकों को रोका तो उन्होंने टीम पर हमला कर दिया और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी. हमले में मुख्य सिपाही देवेंद्र व महेंद्र सहित एक अन्य पुलिस कर्मचारी को चोट आई.