अपराधदिल्ली

लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव

 

नई दिल्ली। राजधानी के सरिता विहार थाना क्षेत्र के अली विहार इलाके में रहने वाली एक ट्रांसजेंडर युवती की हत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में रह रहे उनके परिजनों ने सरिता विहार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बीते 5 सितंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस को जांच के दौरान युवती का शव फरीदाबाद में मिला है। परिजनों ने शिकायत की थी कि युवती अपने दोस्त से मिलने घर से गई थी और वापस नहीं लौटी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button