अंतराष्ट्रीय

लड़की शॉपिंग करने बालों में बैंड की जगह सांप लपेटकर पहुंच गई !

फैशन के नाम पर कभी कुछ पहन लेना और कोई भी चीज़ इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है. विचित्र-विचित्र किस्म के लोगों में एक लड़की भी अब शुमार हो गई है, जो मॉल में शॉपिंग करने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों के होश ही उड़ गए. उन्होंने ज़रा गौर से देखा तो लड़की को देखकर वे थर-थर कांप गए.

दरअसल इस लड़की ने अपनी हेयरस्टाइल के साथ अलग ही एक्सपेरिमेंट कर रखा है. उसने शॉपिंग के वक्त अपने बालों को बांधने के लिए न तो किसी हेयरक्लिप या हेयरबैंड का इस्तेमाल किया. न ही बालों को खुला छोड़ा, बल्कि वे तो जूड़े में सीधा सांप लपेटकर शॉपिंग करने पहुंच गई. जो भी उसकी तरफ नज़र घुमा रहा था, वो लड़की के फैशन सेंस पर दंग रह जा रहा है.

वीडियो में दिख रही लड़की ने अपने बालों के साथ बेहद खतरनाक एक्सपेरिमेंट किया है. वो बड़े आराम से बालों में सांप लपेटकर बड़े कॉन्फिडेंस से गुजरती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने अपने बालों में जूड़े की जगह कुछ अजीबोगरीब चीज लपेट रखी है. कैमरामैन जब पास आता है तो पता चलता है कि यह अजीबोगरीब चीज दरअसल एक खतरनाक सांप है, जिसे लड़की ने बड़े आराम से कैरी किए हुए हैं.

इसके बाद मॉल में मौजूद लोग खौफ में आ जाते हैं. लड़की के बाल में सांप देखकर आस-पास खड़े लोगों की आंखें खुली रह जाती हैं. हालांकि लड़की बिल्कुल भी डरी हुई नहीं लग रही है. वहीं सांप भी काफी सुलझा हुआ दिखाई देता है और लड़की के बालों में लिपटा नजर आता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake._.world नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button