अंतराष्ट्रीय

लड़की उड़ाती है नोटों से भरे गुब्बारे, करती जेट में सफर !

टिकटॉक पर कुछ अमीर मां-बाप के बच्चे अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर ज़रूर लोगों को जला रहे हैं. टिकटॉक पर कुछ अमीर मां-बाप के बच्चे अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर ज़रूर लोगों को जला रहे हैं. लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने मां-बाप की कमाई दौलत की प्रदर्शनी लगा रखी है. अपनी शाही सवारी से लेकर अजीबोगरीब शौक के बारे में बताकर वो लोगों को जला रही है.

दौलत-शोहरत कमाने की तमन्ना किसे नहीं होती ? हर कोई चाहता है कि उसके पास इतने पैसे हों कि चुटकियों में सारी इच्छाएं पूरी हो जाएं. हालांकि हर किसी का ये सपना पूरा नहीं होता. इस वक्त टिकटॉक पर कुछ अमीर मां-बाप के बच्चे अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर ज़रूर लोगों को जला रहे हैं. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को अपनी दौलत दिखाने का ज़रिया बना रखा है.

चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वालों में से एक लड़की है ऑशप्रीत, जो टिकटॉक पर ऑश नाम से अपना अकाउंट चलाती है. उसने हाल ही में अपनी आलीशान ज़िंदगी की झलक लोगों को टिकटॉक वीडियो के लिए ज़रिये दिखाई. इसे देखकर तमाम लोगों के होश उड़ गए क्योंकि इतनी किंग साइज़ लाइफ के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.

ऑशप्रीत ने अपनी ज़िंदगी के बारे में बताते हुए दिखाया कि वो कभी-कभी प्राइवेट जेट्स में सफर करती है और फैंसी सुपरकार्स में सैर करना उसका शौक है. वीडियो के दौरान वो लोगों को अपना गैरेज भी दिखाती है, जहां उसके पापा की लग्ज़री कार्स की पूरी फौज खड़ी है. यहां अलग-अलग रंगों की लैंबॉर्गिनी और फेरारी कार्स खड़ी हैं. इके बाद वो दिखाती है कि किस तरह सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वो एक प्राइवेट जेट में सफर के लिए जा रही है. इतना ही नहीं लड़की के घर के लॉन हेलिकॉप्टर लैंड होते देख कोई भी जल जाएगा.
22 साल की ऑशप्रीत की आम ज़िंदगी जब इतनी शानदार है, तो सोचिए उसका स्पेशल दिन यानि बर्थडे कितना ज़बरदस्त होगा. लड़की इस बारे में भी दिखाती है कि वो किस तरहद लुई वुइटन, डायर और गुच्ची जैसे लग्ज़री ब्रांड्स से शॉपिंग करती है. अपने 21वें जन्मदिन को लड़की ने मैक्सिको के एक विला में मनाया, जिसके सामने इनफिनिटी पूल मौजूद था. इतना ही नहीं लड़की ने 100 यूएस डॉलर के नोट को रोल करके उसे गुब्बारे में डालकर सरप्राइज़ के तौर पर रखा, जो गुब्बारा फूटते ही बिखर जाएंगे. इससे पहले भी वो अपने घर के सीक्रेट रूम की सैर करा चुकी है, जो हमारे घर से भी ज्यादा शानदार है. लड़की की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने उसकी आलोचना की है तो कुछ लोगों ने लिखा कि वे मेड की ज़रूरत हो तो बता सकती हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button