खेलप्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच;

लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अगले हफ्ते होगा और इसके लिए लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार है। इकाना स्टेडियम में दूसरी बार टीम इंडिया टी20 मैच खेलेगी और भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाना है। इस मैदान पर अभी तक टी20 मैच ही हुए हैं और टीम इंडिया का इस मैदान पर दूसरा मुकाबला होगा। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का आठवां चुनावी मोर्चा; जो काम कराएगा, उसे ही वोट मिलेगा;

तीन मैचों की टी20 सीरीज

लखनऊ का इकाना स्टेडियम साल 2017 में 530 करोड़ रुपये की लागत से बना था। इसके बाद इस मैदान पर साल 2018 में सबसे पहला इंटरनेशनल मैच भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच एक टी20 मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 71 रनों से जीता था। इस मैच से पहले ही मैदान का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम रखा गया था। अब श्रीलंका के साथ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए लखनऊ का इकाना पूरी तरह से तैयार हैं। इकाना स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है।

हालांकि कि अभी तक इस मैदान पर मुकाबलों की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक चार मुकाबले हुए हैं जो सभी टी20 मैच हैं। जिसमें से तीन मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं और एक मुकाबला टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुआ है। वहीं माना जा रहा है कि अगर साल 2022 का आईपीएल भारत में होता है तो इस मैदान पर भी मैच हो सकते हैं क्योंकि आईपीएल में इस बार लखनऊ की फ्रेंचाइजी लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री हो गई है और यह मैदान इस टीम का होम ग्राउंड है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button