main slideअंतराष्ट्रीयबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

रोमानिया में रूसी दूतावास के गेट से भिड़ी कार -दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट स्थित रूसी दूतावास के गेट से बुधवार को एक कार टकरा गई। इससे कार में धमके के साथ आग लग गई और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रूसी दूतावास ने वारदात को रूस विरोधी उन्माद से प्रभावित बताया है। बुखारेस्ट  रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट स्थित रूसी दूतावास के गेट से बुधवार को एक कार टकरा गई। इससे कार में धमके के साथ आग लग गई और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रूसी दूतावास ने वारदात को रूस विरोधी उन्माद से प्रभावित बताया है।

पुलिस ने बताया कि कार सुबह छह बजे गेट से टकराई, लेकिन वह दूतावास परिसर के भीतर नहीं जा पाई। घटना से जुड़े एक वीडियो में कार से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भागते हुए देखा जा सकता है। यूक्रेन पर हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनातनी की स्थिति है।

इन 5 पेस पैक से पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन ! !

पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मियों ने शीघ्र ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन कार चालक को नहीं बचाया जा सका। रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर कार चालक के स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। बयान के अनुसार, ‘चालक का उद्देश्य जो भी रहा हो, हमें घटना पर दुख है। इसमें कोई शक नहीं कि उसने यह कृत्य रूस विरोधी उन्माद के प्रभाव में आकर किया है। यह बूचा शहर के उकसावे से भी प्रेरित हो सकता है।’ दूतावास ने बताया कि वारदात में उसका कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि रोमानिया, यूक्रेन का पड़ोसी देश है। रूसी हमले के बाद छह लाख से भी ज्यादा यूक्रेनियों ने रोमानिया में शरण ले रखी है। युद्ध को खत्म करने के लिए रोमानिया स्थित रूसी दूतावास के सामने लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। रोमानिया ने गत गुरुवार को रूस के 10 राजनयिकों को निर्वासित कर दिया था। यूक्रेन पर हमले के बाद से ही पूरे यूरोप में रूस के खिलाफ माहौल है। यूरोप के कई देशों में रूसी दूतावासों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाने की कोशिश की।

आशंका है कि क्या यह रूस के नफरत के चलते हमला करने की कोशिश थी, जो सफल नहीं हो सका। फिलहाल रोमानिया पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। अब तक रोमानिया ने कार के ड्राइवर की पहचान उजागर नहीं की है, जिसकी मौत हो चुकी है। रोमानिया और रूस के बीच भी संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button