main slideउत्तराखंड

रेलवे में जॉब के लिए फॉर्म भरने वाले सावधान

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

लॉक डाउन में बेरोजगार हुए युवाओं को आकर्षित करने वाला एक विज्ञापन शनिवार को अखबारों में प्रकाशित हुआ। एक एजेंसी ने समाचार पत्र में विज्ञापन निकाल कर रेलवे के आठ पदों पर 5,285 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने वालों से 750 रुपए का ऑनलाइन भुगतान भी मांगा गया है। जब इस विज्ञापन के संबंध में ऐक अखबार ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि किसी ने फर्जी वैकेंसी निकाली है। इसमें किसी ठग गिरोह का हाथ हो सकता है

एक सेवा प्रदाता कंपनी होने का दावा करते हुए एजेंसी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 10 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन करने का समय दिया है। 5,285 रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट के लिए 600, कंट्रोलर 35, बुकिंग क्लर्क 430, गेटमैन 1,200, कैंटीन सुपरवाइजर 350, पियून 1,460, केबिन मैन 780 और वेल्डर के 430 पद शामिल हैं। हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। साथ ही मासिक आमदनी का भी ब्योरा दिया गया है। मजेदार बात तो यह है कि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर संरक्षा संवर्ग की नौकरियां देने का वादा किया गया है। आवेदन करने वालों को सरकार भले ही अधिकतम 35 वर्षों तक मौका देती है लेकिन इस एजेंसी ने 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button