रेलमंत्री ने क्यूब कंटेनर के प्रोटोटाइप का किया निरीक्षण
नई दिल्ली:रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यूब कंटेनर के प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया ।
डिजाइन और क्यूब कंटेनर के डिजाइन और प्रोटोटाइप पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री जी ने कहा कि रेलवे माननीय प्रधानमंत्री के ‘’गति शक्ति’’, जिससे रेल प्रणाली को मल्टीमॉडल प्रणाली का रूप देकर इसकी गति को बढ़ाते हुए आधुनिक बनाया जाना है, के विज़न को गति दे रहा है । मालभाड़ा व्यापार पर बल दिया जा रहा है । इससे कोयला, सीमेंट और पेट्रोलियम के परम्परागत कार्गो को अलग करते हुए तथा छोटे और मंझोले कार्गो उपयोगकर्ताओं को जोड़ते हुए रेलवे के लिए नए रास्ते खुलेंगे ।
कंटेनर का आकार 2.55 एम X 2.00 Pएम X 2.73 एम (लम्बाईXचौडाईXऊँचाई) वाले 40 फुट आईएसओ बॉक्स का 1/6 भाग है और यह 2.5 एमटी तक पेलोड वहन कर सकता है । वैगन लोड से कम लदान वाले उपयोगकर्ताओं के लिए यह आदर्श है । क्यूब के इस डिजाइन को भारतीय रेलवे द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसके लदान परीक्षण किए गए हैं । इस प्रोटोटाइप के संचलन परीक्षण किए जा रहे हैं । इसके लक्षित उपयोगकर्ताओं में फास्ट मूविंग कंज्यूमर ड्यूरेबल के निर्माता और वितरक, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरण, ड्राई कैमिकल, दो-पहिया, अग्रणी कार्गो एग्रीगेटर और लॉजिस्टिक लागतों में कमी चाहने वाले ग्राहक शामिल हैं ।
इसका ऑपरेटिंग मॉडल शुरू से अंत तक, निर्माण से कार्गो के गंतव्य तक और महंगे टर्मिनलों की बजाय रेलवे साइडिंगों के उपयोग का प्रस्ताव देता है । मिक्स क्यूब के ट्रेन लोड और सभी क्षेत्रों से कार्गो के साथ आईएसओ कंटेनरों को इसके अंतर्गत लक्षित किया जा सकता है ।इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य संचालन और व्यवसाय विकास, एस0 के0 मोहंती, उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक, नवीन गुलाटी, दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक,डिम्पी गर्ग और रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।