दिल्ली

रेल मंत्रीको मिला पासवान का, पशुपति को शरद यादव का आवास अलॉट

नई दिल्ली: हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने वाले नए मंत्रियों को दिल्ली में सरकारी आवास अलॉट कर दिए गए हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले के मंत्रालय ने चिराग पासवान से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान के नाम पर अलॉट बंगला भी करा लिया है.

दिल्ली में 12, जनपथ स्थित बंगले को सरकार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया है. यह बंगला पहले दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को आवंटित किया गया था. इसके अलावा पूर्व सांसद शरद यादव के आधिकारिक आवास को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को आवंटित किया गया है.

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने हाल में लोक सभा सदस्य चिराग पासवान से वह बंगला खाली करने को कहा था जो उनके पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राम विलास पासवान को दिया गया था. शरद यादव 7 तुगलक रोड पर स्थित बंगले में रह रहे थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button