भारतीय रेल की कमाई 116% तक बढ़ी,

नई दिल्ली – हाल के वर्षों में भारतीय रेल के अलग-अलग जोनों ने माल ढुलाई से कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. कोरोनाकाल में यह आंकड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ा है. दक्षिण रेलवे के सलेम डिवीजन ने भी कमाई के मामले में नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सलेम डिजीवन ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल माल ढुलाई की कमाई में 116% तक की वृद्धि की है.
सलेम डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ए. गौतम श्रीनिवास ने इसकी जानकारी देते हुए है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल माल ढुलाई और पार्सल आय दोनों में वृद्धि हुई है, पिछले साल की तुलना में चालू वर्ष में इसकी कमाई में 116% की वृद्धि हुई है.
मंडल रेल प्रबंधक श्रीनिवास ने कहा कि मंडल ने इस वर्ष 505 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसने 234 करोड़ कमाए थे. उन्होंने कहा कि माल ढुलाई में 26% की वृद्धि हुई है, क्योंकि दिसंबर 2021 तक 2.3 मिलियन टन माल लदान किया गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1.8 मिलियन टन माल लदान किया गया था. डीआरएम ने आगे कहा कि पिछले साल की कमाई 13 करोड़ की तुलना में इस साल 16 करोड़ की कमाई के साथ पार्सल आय 20% बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अंडे, कपास के बीज और दूध जैसी नई वस्तुओं को पार्सल बकेट में जोड़ा गया है.