अंतराष्ट्रीय

रूस (Russia)का दावा शहर मारियुपोल पर कब्जा कर लिया

कीव/मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच 56 दिन से जंग जारी है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. रूसी(Russia) सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर भी कब्जा कर लिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने ऐसा दावा किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘सिर्फ अज़ोवस्टल प्लांट को छोड़कर पूरे मारियुपोल पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है.’ हालांकि, यूक्रेन की सरकार अभी भी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि जंग जारी है. यूक्रेनी सेना ने दूसरे देशों से मदद मांगी है.

यूक्रेनी सेना के सफाए के लिए रूसी सैनिक यहां लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं और शहर को तहस नहस कर रहे हैं. यूक्रेनी सेना भी अपने हिसाब से रूसी हमलों का सामना करते हुए जवाब दे रही है. सड़कों पर लोगों की लाशें बिछी हैं. चारों तरफ चीख पुकार और तबाही का आलम है.

रूसी सेना ने मारियुपोल में एक विशाल अज़ोवस्टल प्लांट में छिपी यूक्रेनी सेना के खिलाफ बुधवार को घेराबंदी सख्त कर दी है. यह मारियुपोल में यूक्रेन का संभवत: अंतिम गढ़ है. अंदर छिपे एक लड़ाके ने वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए कहा है, ‘‘हमारे पास शायद चंद दिन या कुछ घंटे बचे हैं.’’ नई बमबारी के कारण इस बंदरगाह शहर में फंसे नागरिकों को निकालने का प्रयास नाकाम हो गया है. इस बीच, क्रेमलिन ने युद्ध खत्म करने के लिए अपनी मांगों के एक मसौदे में कहा कि देश छोड़कर भागने वाले लोगों की संख्या 50 लाख पर पहुंच गयी है.

इससे पहले रूसी सेना ने मारियुपोल में तैनात यूक्रेनी सेना के जवानों से कहा था कि अगर वो अपने हथियार डाल देते हैं, तो उन्हें उनके जीवित रहने की गारंटी दी जाएगी. रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को ये घोषणा की थी. हालांकि, यूक्रेन ने पहले की तरह ही एक बार फिर हथियार डालने से इनकार कर दिया है.

मारियुपोल से पहले रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया था. यहां से यूक्रेनी सैनिक पीछे हट गए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा नया आक्रमण शुरू करने के बाद से क्रेमिन्ना, जिसकी रूस के साथ युद्ध से पहले 18,000 से अधिक की आबादी थी, ऐसा पहला शहर बन गया है जिस पर रूसी सेना के कब्जे की पुष्टि हुई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button