उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार

रिजर्व कटिगरी की लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीकॉम और LLB (Hons.) काउंसलिंग आज

लखनऊ. बीकॉम की काउंसलिंग 16 जून से शुरू हो रही है। काउंसलिंग बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले दिन ओपन कैटिगरी के सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को बुलाया है। विवि के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रफेसर अनिल मिश्र ने बताया कि सुबह 9 बजे सब कैटिगरी के कैंडिडेट्स को, सुबह 10 बजे सिलेक्टेड रैंक 50 तक, 11 बजे 100, दोपहर 12 बजे 150 और 189 रैंक तक के कैंडिडेट्स को रिपोर्ट करना है।
पहले दिन फुल हुईं 60 सीटें…
लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्सेस में एडमिशन के लिए बुधवार को काउंसिलिंग की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। पहले दिन यूनिवर्सिटी एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स की 60 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हुई। इन सीटों के लिए मेरिट से 67 स्टूडेंट्स को बुलाकर सीटें फुल कर दी गई। सुबह शुरू हुई प्रक्रिया में दोपहर 12 बजे तक 45 और दोपहर दो बजे सभी 60 सीटें फुल हो गई। मेरिट के अनुसार सात स्टूडेंट्स के न पहुंचने पर वेटिंग लिस्ट से सात स्टूडेंट्स को बुलाया गया। यूनिवर्सिटी की ओर से पहले दिन एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स के ओपन सेलेक्टेड सब कैटेगरी व ओपन सेलेक्टेड 1 से 53 रैंक, ओपन वेटिंग कैटेगरी, ओपन वेटिंग 54 से 112 रैंक तक स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग आयोजित की गई। पहले ही दिन काउंसिलिंग की प्रक्रिया में छोटे विषय से शुरू होने के कारण यूनिवर्सिटी को काफी मशक्कत तो नहीं करनी पड़ी। पर वहीं दूसरी ओर अभिभावकों को काउंसिलिंग सेंटर्स पर थोड़ी परेशानियों का समाना करना पड़ा।
यूनिवर्सिटी की तैयारियों की खुली पोल
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूजी काउंसिलिंग के लिए अपनी सभी तैयारियों को पुख्ता करने का दावा किया था। बुधवार को एलएलबी इंटीग्रेटेड विषय के ओपन कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह 9 बजे शुरू हुई। पहले ही दिन सभी सीटें फुल हो गई। यूनिवर्सिटी का दावा था कि काउंसिलिंग कराने के बाद स्टूडेंट्स जैसे ही एडमिशन ओके कर फीस जमा करेगा उसे स्पॉट से ही हॉस्टल एलॉट कर दिया जाएगा। लेकिन यूनिवर्सिटी का यह दावा पहले ही दिन फुस हो गया। हॉस्टल का फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ा। वहीं एलयू ने काउंसिलिंग के दौरान सीटों की स्थिति दिखने के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने का दावा किया था। पर यूनिवर्सिटी उसकी भी व्यवस्था नहीं कर सकी।
सुविधा मुहैया कराने के दावे हुए फेल
यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा था कि इस बार की काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को कई तरह की सुविधाएं महैया कराएगा। पर वह सभी सुविधाएं मुहैया कराने में एलयू फेल हो गया। पहले दिन छोटे कोर्स की काउंसिलिंग होने के कारण प्रक्रिया भले ही बेहतर रही हो, लेकिन जरूरी जानकारियों के लिए स्टूडेंट्स को भटकना पड़ा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीटों की जानकारी देने के लिए सीट मैट्रिक्स लगाने की बात कही थी। हालांकि काउंसलिंग सेंटर पर कहीं भी स्क्रीन नहीं लगाई गई, जिससे कैंडिडेट्स और उनके अभिभावकों को सीटों की सही जानकारी मिल सके। प्रशासन ने एडमिशन के समय ही लाइब्रेरी कार्ड और हॉस्टल के आवेदन फॉर्म जमा कराने का भी दावा किया था। एडमिशन के बाद हॉस्टल फॉर्म तो मिल गया, लेकिन इसे जमा करने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े। टैगोर और कोऑपरेटिव लैंडिंग लाइब्रेरी का भी कोई काउंटर यहां नहीं लगवाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button