दिल्लीबडी खबरेंराष्ट्रीय

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राहुल गांधी की अपील

नई दिल्ली। देश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने लोकतंत्र और वोट के महत्व को भी बताया है। राहुल गांधी ने इसके साथ ही मतदाताओं से सजग रहने व अपने मताधिकार की रक्षा करने का आह्वान किया है।

वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!

अपील के साथ उन्होंने तंज भी किया है। यूपी समेत पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राहुल गांधी की अपील महत्वपूर्ण है। 14 फरवरी से पांच राज्यों के चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाता दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं से की बात

25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने श्राष्ट्रीय मतदाता दिवसश् के मौके पर इस दिवस की शुरुआत की थी। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए यह पहल की गई थी।

चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button