राष्ट्रपति ने अभिभाषण में उसकी तारीफ की, किसानों के लिए बताया अच्छा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा, “आधुनिक टेक्नोलॉजी का भारत में विकास और हर भारतीय की आधुनिक टेक्नोलॉजी तक आसान पहुंच, आत्मनिर्भर बनते भारत की अहम पहचान है। पिछले साल दिसंबर में UPI से 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का डिजिटल पेमेंट हुआ है। आज देश के 200 से ज्यादा बैंक UPI व्यवस्था से जुड़े हैं। जनधन खातों, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति ने लोगों को उनका अधिकार सुनिश्चित किया है। इस JAM त्रिशक्ति की वजह से 1,80,000 करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच रहे हैं।
‘आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए देश ने संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है’
राष्ट्रपति ने कहा, “संसद की नई इमारत को लेकर पहले की सरकारों ने भी प्रयास किए थे। यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए हमारे देश ने संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है। नए संसद भवन के बनने से अपने संसदीय दायित्वों को निभाने में हर सदस्य को अधिक सुविधा मिलेगी।
सरकार ने पहली बार कई अहम फैसले लिए हैं: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा, “भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम हो, मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की नियुक्ति हो, या फिर अंडर ग्राउंड माइन्स में तथा ओपन कास्ट माइन्स में महिलाओं को रात्रि में कार्य करने की अनुमति यह सभी निर्णय पहली बार मेरी सरकार ने ही लिए हैं।”
गांव के लोगों का जीवन स्तर सुधरे, यह मेरी सरकार की प्राथमिकता: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, “गांव के लोगों का जीवन स्तर सुधरे, यह मेरी सरकार की प्राथमिकता है। इसका बेहतर उदाहरण 2014 से गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए बनाए गए 2 करोड़ घर हैं। साल 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की गति भी तेज की गई है।”
जिन कृषि कानूनों का हो रहा विरोध, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में उसकी तारीफ की, किसानों के लिए अच्छा बताया
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कृषि कानूनों का जिक्र किया। इन्होंने कहा, “तीन कृषि बिलों को सोच समझकर पास किया गया था। इन कृषि सुधारों से छोटे किसानों को तुरंत लाभ मिला शुरू हो गया। इन बिलों का अलग-अलग दलों ने समर्थन किया था। फिलहाल तीनों कानूनों को सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दिया है। सरकार कोर्ट के आदेशों का सम्मान करती है और पालन करेगी। कानूनों को लेकर जो भ्रम पैदा किए गए हैं, उन्हें सरकार दूर करेगी। मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं।”
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में पिछले दिनों हुए तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन के अपमान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।”