अंतराष्ट्रीय

रात में ऐसा कैसे हो गया?

मेनचेस्टर में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी उसने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. महिला रात को अपने पार्टनर के साथ बेड पर सो रही थी. लेकिन सुबह जब वो कमरे से बाहर आई, तो दोनों के साथ एक बच्चा भी था आखिर एक रात में ऐसा कैसे हो गया?

प्रेग्नेंसी ऐसी फीलिंग है, जिसका अनुभव हर महिला अपनी जिंदगी में करना चाहती है. एक नन्ही सी जान को 9 महीने गर्भ में पालना आसान नहीं होता. इन 9 महीनों में महिला को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. बॉडी और हार्मोन्स में आने वाले बदलावों की वजह से एक महिला की लाइफ काफी अलग हो जाती है. लेकिन इसके बाद जब बच्चा उसकी गोद में आता है, तो सारी परेशानियां खत्म हो जाती है. लेकिन जरा उस हालात के बारे में सोचिये, जहां महिला को पता भी ना चले कि वो प्रेग्नेंट है और रातों रात उसकी गोद में बच्चा आ जाए?

मेनचेस्टर में रहने वाली 20 साल की जॉर्जिया क्रौथर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उसे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि उसके पेट में 9 महीने का बच्चा पल रहा है. उसे अचानक आधी रात पेट में मरोड़ उठा. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई. लेकिन उसे आने में 6 घंटे लगे. तब तक जॉर्जिया की डिलीवरी हो गई. प्रेग्नेंसी के बाद बच्चे को देख जॉर्जिया और उसका पार्टनर दोनों हैरान रह गए. दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था.

20 साल की जॉर्जिया अपने पार्टनर 27 साल के केल्विन और परिवार वालों के साथ डिनर करने गई थी. वहां से लौटकर सभी अपने कमरों में सोने चले गए. अचानक ही जॉर्जिया के पेट में मरोड़ उठा. उस समय रात के 3 बज रहे थे. एम्बुलेंस बुलाई गई लेकिन उसके आने से पहले ही जॉर्जिया की डिलीवरी हो गई. उसे पता भी नहीं था कि वो प्रेग्नेंट है. इस वजह से सभी हैरत में पड़ गए.

जॉर्जिया और केल्विन पहले से एक बच्चे के पेरेंट्स है. दोनों चार साल से साथ है और दो साल की बेटी के पेरेंट्स है. जॉर्जिया बर्थ कंट्रोल पिल्स खाती थी. इस कारण उसके पीरियड्स नहीं आते थे. उसे पुरे 9 महीने अहसास नहीं हुआ कि वो प्रेग्नेंट है. वो अपना सारा काम करती रही. डिलीवरी के बाद एम्बुलेंस आई और बच्चा और मां दोनों हॉस्पिटल में एडमिट करवाए गए. दोनों की हालत ठीक है. हालांकि, ये मामला अस्पताल में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button