राजमार्ग जाम बाईपास से गुजर रहे वाहन
अमेठी। नगर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही कस्बे के मुख्य मार्ग को प्रशासन ने बैरीकेडिग कर लॉक कर दिया।सब्जी मंडी के करीब कोरोना का मरीज मिलने पर लोग संक्रमण के लोकल ट्रांसमिशन की आशंका से सहमे हैं। वार्ड तीन के कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर बनाये गए कंटेनमेंट जोन में राजमार्ग सील किया गया है। दिलचस्प है कि कस्बे में सात कोरोना पॉजिटिव केस अभी तक मिल चुके हैं। लोकल ट्रांसमिशन के खतरे की भयावहता से लोग पूरी तरह आशंकित हैं। रविवार को बंदी में कस्बा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों की भी सड़कें सूनी दिखी। मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि राजमार्ग जाम होने के चलते रोडवेज बसों समेत प्राइवेट वाहनों को बाईपास से निकलने की अनुमति है। वहीं अधिकांश वाहन फोरलेन बाईपास से होकर गुजर रहे हैं। वार्ड संख्या नौ को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए जाने से अब कस्बा क्षेत्र में तीन कन्टेनमेंट जोन एक्टिव हैं।