राजनाथ सिंह कारवार, कोच्चि नौसैन्य अड्डों के दौरे पर रवाना
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारवार और कोच्चि में भारत के प्रमुख नौसन्य अड्डों का बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरा शुरू किया। भारतीय नौसेना कर्नाटक के कारवार में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण नौसैन्य अड्डे का विस्तार कर रही है। एक बार जब यह अड्डा पूरी तरह विकसित हो जाएगा तो यह एशिया में सबसे बड़े नौसैन्य अड्डों में से एक होगा।
सूत्रों ने बताया कि कोच्चि में सिंह भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक जहाज (आईएसी-1) विक्रांत के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस जहाज के इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक नौसेना में शामिल होने की संभावना है।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘कारवार और कोच्चि के दो दिन के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो रहा हूं। कारवार में चल रहे ढांचागत विकास की समीक्षा करूंगा और साथ ही कोच्चि में स्वदेशी विमानवाहक जहाज (आईएसी) के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा करूंगा। इस दौरे के लिए उत्साहित हूं।