राखी सावंत-कश्मीरा शाह ने उतारी जैकेट हुईं ट्रोल !!

नई दिल्ली – बॉलीवुड और छोटे पर्दे की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कौन नहीं जानता, वो अक्सर अपनी ड्रेस और अजीबो-गरीब हरकतों से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इस पर चार चांद लगाने आ गईं, कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह। मौका था बिग बॉस 15 खत्म करके आईं शमिता शेट्टी के बर्थडे का। इस पार्टी में राखी सावंत और कश्मीरा शाह दोनों शामिल हुईं और पैपराजी को अपनी अदाएं भी दिखाईं।
दोनों ने काफी टाइट टॉप पहन रखे थे और इसे पेयर करते हुए जैकेट के साथ कवर किया था। पर अचानक ही मीडियो को पोज देते हुए दोनों अपनी जैकेट उतारने लगीं। इंडस्ट्री में काफी टाइम से काम कर रहीं इन दोनों ही एक्ट्रेसेस को लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया। सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ था। तो वहीं कश्मीरा ने भी क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट पहना हुआ था।
सबसे दिलचस्प मामला, फंसा इस एमएलए का टिकट !!
दोनों ने अपने लुक को जैकेट संग कंप्लीट किया। और जैसे ही पैपराजी को पोज देने की बात आई दोनों ने अपना जैकेट उतार दिया। सोशल मीडिया यूजर इनकी ये हरकत देख खासे नाराज हैं। एक ने कहा कि, ‘अब उम्र हो गई है, ये सब करना बंद कर दो’। एक यूजर ने लिखा कश्मीरा से अच्छा तो कृष्णा अपने शो में लड़की बनकर लगता है। तो वहीं एक अन्य ने लिखा, इस उम्र में जवानी चढ़ रही है’।
पहले भी कर चुकीं हैं ऐसी हरकत वैसे राखी कितनी बोल्ड हैं इसका अंदाजा लोगों को कुछ दिनों पहले ही हुआ जब वो सरेआम अपने पति रितेश को किस करतीं नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राखी विशाल से बात करते- करते रितेश के गाल छूने लगती हैं। राखी के गाल छूते ही रितेश शरमा जाते हैं। इसपर राखी कहतीं हैं, ‘मैं जब भी इन्हें छूती हूं ये शरमाने लगते हैं. मैं इनकी इस हरकत से बहुत परेशान हो गई हूं। मुझे डाउट है हमारी सुहागरात होगी भी या नहीं।’