अंतराष्ट्रीय

यौन शोषण जैसे बेहद संवेदनशील मुद्दे पर जोक सुनाने वाली महिला नेता ने मागि माफ़ी

केनबरा: ऑस्ट्रेलिया में रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की डिप्टी लीडर ने जोक बनाया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में बढ़ते विवाद की वजह से महिला नेता को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर गंभीर होकर ही बात करेंगी.

ऑस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी सत्ता में है. उसके नेता स्कॉट मॉरिसन देश के प्रधानमंत्री हैं और इसी पार्टी की उप प्रमुख यानी डिप्टी प्रेसीडेंट हैं टीना मेक्कवीन रेप जैसे मुद्दे पर जोक बनाती रही हैं. ऐसा ही एक जोक उन्होंने अपने कई साथियों को सुनाया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा यौन शोषण कोई नहीं करेगा, तो मैं उसे मार भी सकती हूं.’ जोक के कंटेंट को बेहद गंभीर माना गया है और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को उकसाने वाला.

अपने रेप वाले बयान पर बवाल मचने के बाद टीना ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो अपनी बढ़ती उम्र को लेकर मजाक में ये बात कहती थी. लेकिन अगर इस बात से किसी को दुख पहुंचा है, तो वो माफी मांगती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जैसी उम्र की महिलाएं रेप से बच जाती हैं. हालांकि आगे उन्होंने भरोसा दिया है कि वो किसी भी बात को बहुत गंभीरता से कहेंगी, खास कर यौन शोषण जैसे बेहद संवेदनशील मुद्दे पर.

ऑस्ट्रेलिया की संसद में साल 2019 में एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला ने आरोप लगाया था कि दो साल पहले रक्षा मंत्री लिंडे रेनॉल्ड्स के कार्यालय में बलात्कार हुआ था और इस अपराध को अंजाम मॉरिसन की लिबरल पार्टी के कार्यकर्ता ने दिया था. लेकिन उस समय उन्होंने इसकी पुलिस में रिपोर्ट नहीं की थी, क्योंकि मामले को दबा दिया गया था. महिला के इस गंभीर आरोप के बाद ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे और पीएम स्कॉट मॉरिसन को माफी मांगनी पड़ी थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button