main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

“योद्धा हैं हम ” “अपनी जान बचाए और वापस जाए रूसी सेना” – जेलेंस्की

यूक्रेन-रूस की जंग का आज पांचवां दिन है. जंग खत्म करने के लिए दोनों देश के प्रतिनिधि बेलारूस में बातचीत  कर रहे हैं. बातचीत से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने रूस से सैनिकों की वापसी की अपील की है. जेलेंस्की ने कहा- ‘हम सभी योद्धा हैं और जंग जीतेंगे. रूसी सैनिक अपनी जान बचाए और वापस लौट जाए.’ जेलेंस्की ने कहा कि इस बातचीत कामयाब होने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन अमन की कोशिश करने में कोई हर्ज भी नहीं है.

बेलारूस में मीटिंग से रहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘जब मैं प्रेसीडेंसी गया, तो मैंने कहा कि हम में से प्रत्येक शख्स राष्ट्रपति है. क्योंकि हम सभी अपने देश के लिए जिम्मेदार हैं. हमारे सुंदर यूक्रेन के लिए. और अब ऐसा हुआ है कि हम में से प्रत्येक एक योद्धा है. योद्धा अपनी जगह पर है. और मुझे विश्वास है कि हम में से प्रत्येक जीतेगा.’ जेलेंस्की ने कहा कि वह उन कैदियों को रिहा कर देंगे, जिनके पास सैन्य अनुभव है और रूस के खिलाफ जंग लड़ना चाहते हैं.

ब्लू ड्रेस में छा गई शमीषा

जेलेंस्की ने कहा, रूस तुरंत यूक्रेन से अपनी सेना हटाए और सीजफायर का ऐलान करे. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.

जेलेंस्कीयूक्रेन युद्ध में अब तक का हाल – यूक्रेन ने बताया कि अब तक रूसी हमले में 352 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. इनके अलावा 1,684 लोग घायल हुए हैं. UN के मुताबिक यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थियों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है.

यूक्रेन संग युद्ध में रूस को हुआ बड़ा नुकसान
यूक्रेन के साथ जंग में रूस को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. इंटरफेक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की डिप्टी रक्षा मंत्री हन्ना मलियर ने सोमवार को फेसबुक पर कहा, रूसी सेना ने 24 फरवरी से 28 फरवरी सुबह 06.00 बजे तक यूक्रेन में चार दिनों की लड़ाई में 29 विमान, 29 हेलीकॉप्टर, तीन अनमैन्ड एरियल व्हीकल और पांच एयर डिफेंस सिस्टम में गंवा दिए. उन्होंने कहा कि इस दौरान यूक्रेन के 191 टैंक, 816 आर्मर्ड कॉम्बैट व्हीकल, 291 व्हीकल और दो जहाजों को मार गिराया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button