टेक-गैजेट

ये हो सकती है कीमत, 8 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा iPhone SE

गैजेट डेस्क। आईफोन SE 8 अप्रैल से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस बात का दावा Beetel Teletech Limited ने किया है। कंपनी का कहना है कि 8 अप्रैल से वो इस हैंडसेट को अपने 3500 रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराएगी। इसके बेस मॉडल की कीमत 39 हजार रुपए हो सकती है। iPhone SE के फीचर्स…
– US बेस्ड ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन फर्म Brightstar का हिस्सा है Beetel Teletech।
– आईफोन SE को 21 मार्च को सेन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया था।
– US में इसके 16GB वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,700 रुपए) और 64GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 33350 रुपए) है।
– हालांकि कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग और इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
आईफोन SE के फीचर्स- 
– डिस्प्ले- 4 Inch
– प्रोसेसर- 64 Bit A9 Processor
– मेमोरी- 16/64 GB
– रैम- 1GB
– रियर कैमरा- 12 Megapixel
– फ्रंट कैमरा- 1.2 Megapixel
– बैटरी- 1642 mAh
– ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 9.3
– डिजाइन और बॉडी

आईफोन SE दिखने में आईफोन 5S जैसा है। इसका बॉडी डायमेंशन 123.8 x 58.6 x 7.6 mm और वजन 113 ग्राम है।

– डिस्प्ले और रेजोल्यूशन 

आईफोन SE में 4 इंच का डिस्प्ले है, जो 640 x 1136 pixels पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। धूप में भी फोन की स्क्रीन आसानी से दिखाई देती है।

– प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 
एप्पल ने आईफोन SE में A9 64-बिट चिपसेट दिया है, जो A8 के मुकाबले 70 फीसद ज्यादा तेज है। साथ ही, 90 फीसद ज्यादा तेज ग्राफिक्स हैं। इसमें Dual-core प्रोसेसर है, जो 1.84 GHz की स्पीड पर काम करता है। इसमें 1 GB रैम है। मेमोरी की बात की जाए तो ये हैंडसेट 16GB और 64GB मेमोरी के साथ आता है।
– कैमरा

इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश भी मौजूद है। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इसमें क्विकर ऑटोफोकस और कलर एक्यूरेसी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही, ये किसी भी फोटो को बिना ब्लर किए खींचेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यूजर स्मार्टफोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button