ये जुड़वा बहनें बाढ़ पीड़ित महिलाओं को बांट रहीं सैनेटरी पैड

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के SP मनोज सिंह की जुड़वा बेटियों ने अनूठी पहल की है. उन्होंने खुद कमाए हुए पैसों से सैनेटरी पैड खरीदे और बाढ़ पीड़ित महिलाओं को बांटे. दोनों बहनों ने अपने बिजनेस से बीस हजार कमाए थे, जो उन्होंने इन पीड़ित महिलाओं को समर्पित कर दिए.
दरअसल, SP सिंह की जुड़वा बेटियां नव्या-भव्या वक्त-वक्त पर सोशल वर्क करती रहती हैं. इस बार इन दोनों ने बाढ़ पीड़ित महिलाओं की परेशानी को समझा और उनके लिए सैनेटरी पैड की व्यवस्था की. दोनों भिंड जिले के गांव-गांव घूम रही हैं और मदद चाहने वालों की मदद कर
नव्या-भव्या ने बताया कि वे पिछले 4 सालों से यह ऑनलाइन शॉपिंग एप चला रही हैं. रीडिंग मैजिक नाम के इस एप पर नोटपैड बुक्स और स्टीकर समेत की वस्तुएं ऑनलाइन बेची जाती हैं. इससे इन्हें जो प्रोफिट होता है उसे किसी न किसी तरह के सोशल वर्क में इस्तेमाल किया जाता है. इस बार जब दोनों बहनों ने भिंड जिले में आई बाढ़ और उसके बाद होने वाली परेशानी को देखा तो उन्होंने मदद करने का सोचा.
उन्होंने ये बात अपने पिता मनोज सिंह और मां रुचि सिंह से शेयर की. दोनों ने उन्हें प्रेरित किया. दरअसल, SP सिंह और उनकी पत्नी खुद समय-समय पर समाज सेवा करते रहते हैं. उन्हें देखकर ही दोनों बेटियों को सोशल वर्क की प्रेरणा मिली. दोनों बहनों ने बताया कि चाहे भूकंप आए बाढ़ आए या और कोई परेशानी हो लेकिन पीरियड कभी नहीं रुकते. इसलिए इस परेशानी को कम करने के लिए हमने इस बात को सोचा.
उन्होंने बताया कि इसी बात को सोचकर उन्होंने बाढ़ पीड़ित महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड खरीदे हैं और अब यह जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने कलेक्टर सतीश कुमार को पैड देकर की. कलेक्टर ने दोनों बेटियों की इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों जुड़वा बहनों की तरह अन्य संस्थाओं और समाजसेवियों को सामने आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. ये पैड बनाने वाले अनुराग पेड़वाला ने 26 रुपए का पैड मात्र 10 रुपये में दिया. उनका कहना है कि बाढ़ पीड़ितों के नाम से जो संस्था या समाज सेवी पैड खरीदेगा तो उसे डाउन पैमेंट में भुगतान करना होगा.