लाइफस्टाइल

ये 9 लक्षण कैंसर के संकेत

नई दिल्ली: अगर आपको अपने शरीर में कोई बदलाव नजर आए तो इसे नजरअंदाज न करें. ये कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. कैंसर ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाती है. अगर सही समय पर इसका पता न चले तो मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि एडवांस स्टेज में कैंसर के लक्षण ​सामने आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ शुरुआती लक्षण भी इस बीमारी का संकेत देते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि हम इन लक्षणों को सामान्य मानकर इग्नोर कर देते हैं.

वजन कम हो रहा हो
अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो सतर्क हो जाएं. ये कैंसर का संकेत हो सकता है. येअग्न्याशय, पेट, घेघा या फेफड़े कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

शरीर में सूजन या गांठ
शरीर के किसी हिस्से में सूजन या गांठ नजर आए तो इसे अनदेखा न करें. पेट, ब्रेस्ट या अंडा में गांठ, कैंसर की वजह से हो सकती है.

लगातार कफ बनना
लगातार कफ बने रहना भी कैंसर का संकेत है. अगर तीन से चार हफ्ते तक लगातार कफ बना रहे तो इसे इग्नोर न करें. लगातार कफ रहना, कफ के साथ खून आना, सांस लेने में तकलीफ होना लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

तिल या मस्से में बदलाव
तिल या मस्से में कोई बदलाव दिखे तो इसे इग्नोर न करें. ज्यादातर लोग इस पर गौर नहीं करते, लेकिन ये स्किन कैंसर के संकेत हो सकते हैं. अगर कोई नया मस्सा दिखे या पहले से स्किन पर मौजूद मस्से या तिल के रंग और आकार में बदलाव नजर आए तो इसे अनदेखा न करें.

पेशाब में खून आना
पेशाब में खून आना कैंसर का वॉर्निंग साइन हो सकता है. ये आंत का कैंसरके संकेत हो सकते हैं. टॉयलेट हैबिट्स में बदलाव यानी सामान्य तौर पर जितनी बार आप टॉयलेट जाते हैं, उससे ज्यादा टॉयलेट जाना और कब्ज की समस्या ​हो, तो इसे नजरअंदाज न करें. पेशाब में खून आना मूत्राशय या गुर्दे का कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

बार-बार पेशाब आए तो इसे भी नजरअंदाज न करें. पुरुषों में ये प्रोस्टेट कैंसरके लक्षण हो सकते हैं. इसकी वजह कमर के निचले हिस्से में दर्द भी हो सकता है.

दर्द महसूस होना
लगातार हफ्तों तक दर्द महसूस हो तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. कैंसर रिसर्च के मुताबिक, कैंसर से जुड़ा दर्द इसलिए होता है क्योंकि ट्यूमर, हड्डियों, नसों और दूसरे अंगों पर प्रेशर डालते हैं.

सीने में जलन
अगर आपको लगातार सीने में जलन महसूस हो रही है तो ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं. पेट या गले के कैंसर में ऐसा होता है.

खाना निगलने में दिक्कत महसूस होना
खाना खाते हुए निगलने में तकलीफ या दर्द महसूस हो, खाना बार-बार गले में फंस जाए तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. अन्नप्रणाली का कैंसरकी स्थिति में ऐसा हो सकता है.

रात में पसीना आना
रात में पसीना आना भी कई तरह के कैंसर का वॉर्निंग साइन हो सकता है. ये ज्यादातर लसीकाकी स्थिति में होता है. इस तरह का कैंसरलसीका तंत्र में होता है. लसीका तंत्र पूरे शरीर में फैले ब्लड वेसेल्स और ग्लैंड्स का नेटवर्क होता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button